टेस्ला एक और जांच के घेरे में आई, जानिए क्या है मामला
क्या है खबर?
दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला को एक और जांच का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह कथित तौर पर अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की संभावित ड्राइविंग रेंज को बढ़ा-चढ़ाकर बताना है।
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, अभियोजक एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों के प्रदर्शन के दावों की जांच कर रहे हैं।
दरअसल, इस साल जुलाई में यह बात सामने आई थी कि कंपनी विज्ञापन में बताई गई रेंज हासिल करने में विफल रहती है।
अनदेखी
रेंज से जुड़ी शिकायतों की अनदेखी का आरोप
इससे पहले रॉयटर्स ने दावा किया था कि टेस्ला ने करीब एक दशक पहले एल्गोरिदम लिखा था, जो इन-डैश डिस्प्ले के माध्यम से अपनी इलेक्ट्रिक कारों के ड्राइवरों को ज्यादा ड्राइविंग रेंज दिखाता है।
हालांकि, वास्तव में रेंज प्रदर्शित रेंज से काफी कम होती है। यह भी आरोप है कि टेस्ला ने रेंज से संबंधित सर्विस नियुक्तियों को रद्द करने के लिए एक 'डायवर्जन टीम' भी बना रखी है।
टीम इस तरह की शिकायतों को टालने का काम करती है।
ऑटोपायलट तकनीक
ऑटोपायलट तकनीक की चल रही पहले से जांच
अमेरिकी कंपनी पहले से ही अपनी ऑटोपायलट तकनीक से संबंधित जांच का सामना कर रही है।
पिछले दिनों ही टेस्ला मॉडल Y क्रॉसओवर के वर्जीनिया में एक ट्रेलर से टकरा जाने के बाद जांच शुरू की गई है।
इसके अलावा, कंपनी की इस तकनीक के कारण पहले भी कई दुर्घटनाएं होने का आरोप है। कहा गया है कि इस तकनीक से चालक को गलत तरीके से निर्देशित करने के कारण हादसे होने की संभावना है।