टाटा ने आगामी इलेक्ट्रिक कारों के लिए नए प्लेटफॉर्म से उठाया पर्दा, जानिए क्या होगा खास
टाटा मोटर्स ने आज (5 जनवरी) ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक कारों के लिए नया जनरेशन-2 प्योर EV प्लेटफॉर्म पेश किया है, जिसे ACTI-EV या ACTIV नाम दिया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर आने वाली पहली गाड़ी टाटा पंच EV होगी और इसके बाद यह आर्किटेक्चर कर्व EV, सिएरा EV और हैरियर EV को जन्म देगा। इसमें कई बॉडी स्टाइल को सपोर्ट करने की क्षमता है, जिसमें एक सपाट फर्श और एक फ्रंक (बोनट के नीचे स्टोरेज) मिलता है।
दुर्घटना में यात्रियों की करेगा सुरक्षा
नए आर्किटेक्चर में टाटा ने सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए क्रैश टेस्ट स्ट्रक्चर को उच्च शक्ति वाले स्टील से बनाया है। इसकी एडवांस क्रैश लोड पाथ, साइड सिल और लेटरल स्ट्रक्चर डिजाइन दुर्घटना के समय यात्रियों को सुरक्षित रखने में मदद करेगा। इसके अलावा अब बैटरी को चेसिस में सेट किया है, जिससे ग्राउंड क्लीयरेंस और रैंप-ओवर एंगल सड़क की स्थिति के अनुरूप होगा। नया प्लेटफॉर्म सभी एडवांस कनेक्टेड कार तकनीक और ADAS सुविधाओं का भी सपोर्ट करेगा।
कई पावरट्रेन को करेगा सपोर्ट
कार निर्माता के इस प्लेटफॉर्म में कई पावरट्रेन विकल्पों का सपोर्ट करने की क्षमता है। इसलिए टाटा इसे सिंगल मोटर, फ्रंट-व्हील या रियर-व्हील ड्राइवट्रेन के साथ ड्यूल मोटर ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन विकल्प के साथ उतार सकती है। इसके द्वारा सपोर्ट किए जाने वाले बैटरी पैक के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह 300 से 600 किलोमीटर के बीच की रेंज प्रदान कर सकता है। साथ ही यह प्लेटफॉर्म 150KW तक चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट कर सकता है।