Page Loader
टाटा ने दिखाई पंच इलेक्ट्रिक की पहली झलक, बुकिंग भी हुई शुरू 
टाटा ने पंच EV की पहली तस्वीर जारी की है (तस्वीर: टाटा)

टाटा ने दिखाई पंच इलेक्ट्रिक की पहली झलक, बुकिंग भी हुई शुरू 

Jan 05, 2024
01:57 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स ने अपनी पंच EV की पहली झलक दिखाई है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक कार के लिए बुकिंग भी खोल दी है। इसके जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आने वाली यह भारत की सबसे छोटी SUV होगी। साथ ही कंपनी नया जेनरेशन-2 प्योर EV प्लेटफॉर्म भी पेश किया है, जिस पर इसे तैयार किया है। टाटा पंच EV का डिजाइन पिछले साल लॉन्च हुई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट से प्रेरित नजर आ रहा है।

खासियत 

इन फीचर्स के साथ आएगी पंच EV 

टाटा की ओर से साझा की तस्वीरों में पंच EV के डिजाइन की झलक मिलती है, जिसमें स्लिम LED हेडलाइट्स, एक बंद ग्रिल, नए अलॉय व्हील, कनेक्टेड LED टेललाइट्स और सामने की तरफ कनेक्टेड LED DRLs दिए गए हैं। लेटेस्ट कार के केबिन में हवादार फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.23-इंच का वर्चुअल कॉकपिट और 360 डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं मिलेंगी। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग के साथ लेवल-2 ADAS तकनीक भी दी जा सकती है।

बैटरी 

2 बैटरी विकल्प के साथ पेश होगी पंच EV 

पंच EV का जेनरेशन-2 प्योर EV प्लेटफॉर्म कम से कम 300 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है, जो बैटरी के आकार के आधार पर 600 किलोमीटर तक जा सकता है। गाड़ी को 25kWh और 35kWh क्षमता की बैटरी के साथ 2 वर्जन में पेश किए जाने की उम्मीद है। इसमें फास्ट चार्जर के सपोर्ट के साथ 7.2 किलोवाट फास्ट होम चार्जर सहित 2 चार्जिंग विकल्प मिलेंगे। इसकी कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।