Page Loader
हैरियर SUV के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर काम कर रही टाटा, अगले साल लॉन्च होगी कार
हैरियर SUV के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर काम कर रही टाटा

हैरियर SUV के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर काम कर रही टाटा, अगले साल लॉन्च होगी कार

लेखन अविनाश
May 05, 2022
03:30 pm

क्या है खबर?

देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अगले साल अपनी हैरियर (Harrier SUV) का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो वर्तमान में कंपनी इस वेरिएंट पर काम कर रही है और जल्दी ही इसकी टेस्टिंग शुरू करने वाली है। नए फीचर्स के तौर पर कार में अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और ADAS तकनीक को शामिल किया जाएगा। वहीं, अब इसे पेट्रोल इंजन के साथ भी लाया जाएगा।

डिजाइन

कैसा होगा कार का लुक?

डिजाइन की बात करें तो नई टाटा हैरियर में लंबा बोनट, नई क्रोम से घिरी एक काली ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और नई LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए जा सकते हैं। कार के किनारों पर काले बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 18-इंच के अलॉय व्हील मिल सकते हैं। पीछे की तरफ मौजूद शार्क-फिन एंटीना, विंडो वाइपर, LED टेललैंप और स्पॉइलर SUV को बेहद दमदार लुक प्रदान करेंगे।

इंजन

अब पेट्रोल इंजन में भी आएगी कार

नई हैरियर को पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया जाएगा। हालांकि, इसके डीजल इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसे BS6 मानकों को पूरा करने वाले 1,956cc के 2.0 लीटर का करयोटेक टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ लाया जाएगा जो 167.63hp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता था। कार में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के विकल्प मिलेंगे और यह लगभग 17 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान कर सकती है।

फीचर्स

केबिन में दिए जाएंगे ये फीचर्स

रिपोर्ट्स की मानें तो नई टाटा हैरियर को ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) तकनीक के साथ पेश किया जा सकता है, जो मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक सुरक्षित है। इसमें टकराव और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं। SUV में 360 डिग्री कैमरा भी होगा जो पार्किंग में मदद करेगा। कार में अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एंबियंट लाइटिंग भी मिलेगा।

जानकारी

इस कीमत पर लॉन्च हो सकती है कार

भारतीय बाजार में नई हैरियर की कीमत और उपलब्धता की जानकरी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहे है कि इसे 14 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।

अपकंमिंग कार

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

टाटा इन दिनों अपनी इलेक्ट्रिक कार नेक्सन के एक नए वेरिएंट पर काम कर रही है। अपडेटेड नेक्सन बड़ी बैटरी और कुछ अन्य मैकेनिकल अपग्रेड के साथ आएगी। हालांकि, इसमें किसी बड़े कॉस्मेटिक बदलाव की उम्मीद नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा अपनी इस कार को 11 मई को लॉन्च करने वाली है। कार मौजूदा मॉडल भारत के पैसेंजर वाहन सेगमेंट में यह सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक भी है।