टाटा टियागो की जबरदस्त मांग, कंपनी ने छुआ 4 लाख यूनिट उत्पादन का आंकड़ा
घरेलू कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने गुजरात प्लांट से अपनी हैचबैक कार टियागो की चार लाख यूनिट का उत्पादन कर लिया है। इस हैचबैक को 2016 में लॉन्च किया गया था और तब से इसकी जबरदस्त मांग चल रही है। बता दें कि लॉन्चिंग के महज चार महीने के भीतर ही कंपनी को इस कार के लिए 30 हजार से ज्यादा बुकिंग मिली थी। वहीं, इसी साल की शुरूआत में इसे CNG वेरिएंट में लॉन्च किया गया था।
कंपनी ने दिया यह बयान
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स वाइस प्रेसिडेंट राजन अंबा ने कहा, "टियागो हमारी टर्नअराउंड 2.0 रणनीति में एक प्रमुख उत्पाद रहा है और इसकी लॉन्चिंग के बाद से यह हैचबैक सेगमेंट में यह मॉडल एक बड़ा मार्केट शेयर हासिल करने में सफल रहा है।" उन्होंने आगे कहा, "हमें विश्वास है कि टाटा टियागो आगे भी हमारी बिक्री में अहम भूमिका निभाएगी और भारतीय ऑटो उद्योग में हमारे बाजार के प्रदर्शन को बढ़ाएगी।"
कैसा है कार का लुक?
टाटा टियागो को फ्लैट बोनट के साथ दमदार लुक दिया गया है। इसमें स्लीक ग्रिल, मस्कुलर बॉडी, फॉक्स सिल्वर प्लेट्स, ब्लैक रूफ और नए डिजाइन के हेडलाइट्स दिए गए हैं। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, इंडिकेटर पर ORVMs, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स और 15-इंच के अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध हैं। पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड LED टेललाइट्स, एक विंडो वाइपर, और बूट लिड पर ब्लैक क्लैडिंग मिलता है जो कार को बेहद आकर्षक लुक प्रदान करता है।
कुल 14 ट्रिम्स में उपलब्ध है यह कार
भारत में यह कार कुल 14 ट्रिम्स में उपलब्ध है। साथ ही यह देश में उपलब्ध एक सुरक्षित गाड़ी है जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 4-स्टार रेटिंग मिल चुकी है।
कार में मिलता है 3-सिलेंडर इंजन
टाटा टियागो कार में BS6 मानकों को पुरा करने वाला 1.2 लीटर के 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 73PS की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है। बता दें कि कंपनी ने इसी साल अपनी टियागो को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ CNG वेरिएंट में लॉन्च किया है। कंपनी की मानें तो एक लीटर पेट्रोल में यह 22 किलोमीटर का माइलेज देती है।
कार में दिए गए हैं ये फीचर्स
टियागो कार के केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ फ्रंट में कप होल्डर्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। साथ ही इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। कार में नया डैशबोर्ड, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, हरमन साउंड सिस्टम, ऐपल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करने वाला एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग और एक रियर-व्यू कैमरा भी दिया गया है।
क्या है इसकी कीमत?
कीमत की बात की जाए तो टाटा ने अपने टियागो CNG मॉडल को भारत में 6.09 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया है। वहीं, इसके NRG वेरिएंट की कीमत 6.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
टाटा मोटर्स कंपनी गुजरात के साणंद स्थित फोर्ड की फैक्ट्री खरीद रही है। दोनों कंपनियों ने फैक्ट्री के मालिकाना हक को ट्रांसफर करने के लिए सहमति पत्र दे दिया है। जल्द ही इसे मंजूरी मिल जाएगी। खबर है कि कंपनी इस प्लांट पर लगभग 2,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है। टाटा का लक्ष्य 2026 तक इस फैक्ट्री में दो लाख इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बनाने का है।