
टाटा टियागो NRG iCNG भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.4 लाख रुपये
क्या है खबर?
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी टियागो NRG हैचबैक के CNG वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।
टाटा ने इसे टियागो NRG iCNG नाम दिया हैऔर इस गाड़ी को दो वेरिएंट्स XT और XZ. में उतारा है।
यह कार वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से भी लैस है। साथ ही नए iCNG में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है।
आइये इस कार के बारे में जानते हैं।
डिजाइन
कैसा है इस कार का लुक?
टाटा टियागो NRG iCNG में स्कल्प्टेड हुड, क्रोम ग्रिल, स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स, चौड़ा एयर वेंट और सिल्वर स्किड प्लेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके किनारे रूफ रेल्स, ब्लैक B-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 15-इंच के अलॉय व्हील्स उपलब्ध हैं।
इस चार पहिया वाहन के पिछले सिरे पर रैप-अराउंड टेललैंप और विंडो वाइपर भी दिए गए हैं। टाटा के नए टियागो NRG मॉडल में 2400mm का व्हीलबेस दिया गया है, जबकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 181mm है।
फीचर्स
केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
केबिन फीचर्स की बात करें तो टाटा टियागो NRG iCNG में ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, एक इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, मैनुअल AC और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ बड़ा पांच-सीटर केबिन दिया गया है।
इसमें हार्मन साउंड सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध है।
साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग और एक रियर-व्यू कैमरा भी है।
इंजन
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
टाटा टियागो NRG iCNG में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो CNG किट के साथ 72hp की पावर और 95Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ जोड़ा गया है।
यह गाड़ी फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ आएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो एक किलोग्राम CNG में यह 25 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
टाटा मोटर्स देश में अपने CNG पोर्टफोलियो का विस्तार करने वाली है। कंपनी इसी साल के अंत तक अपनी अल्ट्रोज हैचबैक को CNG वेरिएंट में उतार सकती है।
इस हैचबैक का डिजाइन और अन्य फीचर्स इसके मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे। हालांकि, नए फीचर्स के तौर पर इसमें फैक्ट्री फिटेड CNG किट को शामिल किया जा सकता है।
यह कार कॉसमॉस ब्लैक, एवेन्यू व्हाइट, हार्बर ब्लू, ओपेरा ब्लू, आर्केड ग्रे और डाउनटाउन रेड शेड्स में उपलब्ध होगी।
जानकारी
क्या है नई टियागो CNG की कीमत?
टाटा टियागो NRG के XT मॉडल की कीमत 7.4 लाख रुपये है। वहीं, XZ मॉडल 7.8 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में लॉन्च हुई है। टियागो का iCNG मॉडल पेट्रोल मॉडल की तुलना में 90,000 रुपये महंगा है।