टाटा टियागो EV पर मिल रही शानदार छूट, फ्री चार्जिंग का भी फायदा
त्योहारी सीजन के मद्देनजर टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कार टियागो EV पर छूट की घोषणा की है। अब इस पर 75,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। इसके साथ ही आप इस गाड़ी पर 6 महीने तक 5,600 से अधिक टाटा पावर स्टेशन पर फ्री चार्जिंग की सुविधा पा सकते हैं। यह ऑफर 31 अक्टूबर तक ही लागू है। इसके बैटरी पैक और मोटर पर 8 साल/1.6 लाख किलोमीटर और कार पर 3 साल/1.25 लाख किलोमीटर की वारंटी है।
इन सुविधाओं के साथ किया अपडेट
टाटा टियागो EV को इसी साल मार्च में XZ+ टेक लॉन्ग रेंज वेरिएंट के साथ अपडेट किया गया। इसमें ऑटो-डिमिंग IRVM, फास्ट चार्जिंग के लिए 45W USB पोर्ट और पोलन एयर फिल्टर दिया गया। साथ ही सभी वेरिएंट से काली छत भी हटा दी गई है। इसके अलावा, गाड़ी में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, EBD के साथ ABS, TPMS, रियर पार्किंग सेंसर और ऑटो बैटरी कट ऑफ जैसे फीचर मिलते।
EV देती है इतनी रेंज
टाटा टियागो EV मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज वेरिएंट में क्रमश: 19.2kWh और 24kWh बैटरी पैक में उपलब्ध है, जो एक बार चार्ज करने पर क्रमश: 221 और 275 किलोमीटर की रेंज प्रदान करते हैं। इन्हें 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में क्रमश: 6.2 और 5.7 सेकेंड का समय लगता है। यह EV 5 रंगों- सिग्नेचर टील ब्लू, डेटोना ग्रे, ट्रॉपिकल मिस्ट, प्रिस्टिन व्हाइट और मिडनाइट प्लम में उपलब्ध है। इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।