जल्द लॉन्च होगा टाटा टियागो का CNG वेरिएंट, टेस्टिंग के दौरान आया नजर
क्या है खबर?
दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार टियागो का एक नया वेरिएंट लाने वाली है। जल्द ही भारतीय बाजार में टाटा टियागो का CNG वेरिएंट उतारा जाएगा।
हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आगे आने वाले महीनों में इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।
हालांकि, अभी तक इसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की गई है।
टाटा टियागो CNG वेरिएंट के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।
बाहरी फीचर
कुछ ऐसी है बाहरी खूबसूरती
टाटा की हैचबैक कार टियागो के नए CNG वेरिएंट में स्लोपिंग रूफलाइन, ब्लैक आउट ग्रिल, मस्कुलर बोनट, चौड़ा एयर डैम, एडजस्टेबल हेडलाइट्स और रैप अराउंड टेललैंप्स लगाए गए हैं।
इसके साथ ही इस कार में बी पिलर्स, ORVM और एलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि इस कार का व्हीलबेस 2,400mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm होगा।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस होगा केबिन
इस कार के केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ-साथ पांच लोगों के बैठने की जगह, फ्रंट में कप होल्डर्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और पावर स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा।
साथ ही इस हैचबैक में ब्लूटूथ, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया जाएगा।
सुरक्षा के लिए इसमें ट्विन एयरबैग्स, क्रैश सेंसर, इंजन इमोबिलाइज़र और रियर व्यू कैमरा मिलेगा।
इंजन
कार में मिलेगा जबरदस्त इंजन
भारत में काफी पसंद की जाने वाली टाटा की टियागो के आने वाले CNG वेरिएंट में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 85bhp की पावर और 113nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इसका इंजन पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT से लैस है। कंपनी के अनुसार इसका इंजन बेहतर ईंधन दक्षता यानी बेहतर माइलेज देगा। वर्तमान मॉडल 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
भारत में टाटा टियागो हैचबैक की शुरुआती कीमत 4.70 लाख से लेकर 6.74 लाख रुपये के बाच में है। ये दोनों कीमतें एक्स शोरूम नई दिल्ली की हैं। वहीं, इसके CNG वेरिएंट को कंपनी अधिक दाम में लॉन्च कर सकती है।