
टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक का डिजाइन पेटेंट आया सामने, ऐसा हो लुक
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स अपनी 1990 के दशक की लोकप्रिय टाटा सिएरा को इलेक्ट्रिक अवतार में उतारने की तैयारी कर रही है। इस गाड़ी को 2-डाेर और घुमावदार पिछली खिड़कियों के साथ लाया गया था।
इस नाम को फिर से जिंदा करने के लिए कंपनी ने 2020 ऑटो एक्सपो में 3-डोर सिएरा कॉन्सेप्ट प्रदर्शित किया और बाद में 2023 ऑटो एक्सपो में बदले हुएं स्टाइल के साथ 5-डोर कॉन्सेप्ट का खुलासा किया।
अब टाटा सिएरा EV का डिजाइन पेटेंट सामने आया है।
डिजाइन
सिएरा EV के ऐसे होंगे फीचर
सिएरा EV के डिजाइन पेटेंट से इसके उत्पादन मॉडल के फीचर्स का पता चलता है। SUV की पूरी चौड़ाई में लगी LED स्ट्रिप के साथ फ्रंट प्रोफाइल को आकर्षक लुक मिलेगा।
लेटेस्ट कार में बंपर इंटीग्रेटेड हेडलाइट्स, मस्कुलर बोनट और फ्रंट में एक स्किड प्लेट दी गई है।
साइड प्रोफाइल पर फ्लश डोर हैंडल, नए डिजाइन के अलॉय व्हील, B-पिलर पर एक किंक के साथ C और D-पिलर में हवादार केबिन के लिए बड़ा ग्लास एरिया दिया है।
इंटीरियर
सिएरा में मिलेगा प्रीमियम केबिन
सिएरा का उत्पादन वर्जन हल्के बदलावों के साथ कॉन्सेप्ट वर्जन जैसा ही होगा। इसका समग्र रुख लैंड रोवर डिफेंडर से प्रेरित नजर आता है।
इसके इंटीरियर में प्रीमियम अपील होने की उम्मीद है और यह एडवांस फीचर्स से लैस होगा।
टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक में 40.5kWh का बैटरी पैक मिल सकता है, जो सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। इसे 2025 में अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।