नई टाटा सफारी डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, मिलते हैं ये खास फीचर
टाटा मोटर्स ने अपनी नई सफारी SUV को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अब इस गाड़ी का पहला बैच डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है। यहां से कार के व्हाइट कलर वेरिएंट की तस्वीर सामने आई है। कार निर्माता ने नई टाटा सफारी के लिए 6 अक्टूबर को बुकिंग शुरू की थी। डीलरशिप पर पहुंचने के बाद अब माना जा रहा है कि कंपनी जल्द इसकी डिलीवरी शुरू कर सकती है।
इन फीचर्स के साथ आती है नई सफारी
बदलाव की बात करें तो फेसलिफ्टेड टाटा सफारी को ब्रॉन्ज कलर के वर्टिकल स्लैट्स और क्लोज-पैटर्न वाली ग्रिल के साथ नया लुक दिया गया है। इसमें वेलकम फंक्शन के साथ बोनट पर फैली लंबी LED बार, नए LED हेडलैंप, पीछे कनेक्टेड LED टेललैंप और गुडबाय फंक्शन के साथ LED पट्टी मिलती है। साथ ही लेटेस्ट कार में बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग, वॉयस असिस्ट पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, 7 एयरबैग और ADAS तकनीक की सुविधा है।
नई टाटा सफारी की शुरुआती कीमत है 16.19 लाख रुपये
टाटा सफारी फेसलिफ्ट में 2.0-लीटर, क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है, जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर से जोड़ा गया है। यह गाड़ी 6 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में 10 वेरिएंट- स्मार्ट (O), प्योर (O), एडवेंचर, एडवेंचर प्लस, एडवेंचर प्लस डार्क, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड डार्क, एक्म्प्लिश्ड प्लस डार्क, एडवेंचर प्लस A और एक्म्प्लिश्ड प्लस में उपलब्ध है। नई सफारी की शुरुआती कीमत 16.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।