
नई टाटा सफारी में मिलेगी नेक्सन EV फेसलिफ्ट के फीचर्स की झलक, ऐसा होगा इंटीरियर
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स अपनी प्रमुख SUVs हैरियर और सफारी के फेसलिफ्ट मॉडल की टेस्टिंग कर रही है। लॉन्च से पहले हाल ही में तीन-पंक्ति वाली सफारी फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
ताजा तस्वीरों से पता चलता है कि सफारी फेसलिफ्ट में स्प्लिट LED हेडलैंप के साथ बोनट के नीचे नेक्सन EV जैसा LED लाइट बार मिलेगा।
इसके अलावा नया फ्रंट और रियर प्रोफाइल डिजाइन, स्लीक फ्रंट ग्रिल और कनेक्टिंग लाइट स्ट्रिप के साथ नई LED टेललाइट होंगी।
खासियत
केबिन में मिलेगी ये सुविधाएं
फीचर्स की बात करें तो आगामी नई टाटा सफारी के केबिन में सफारी रेड डार्क एडिशन के समान एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री सराउंड कैमरा और एक ADAS सूट पेश किया जा सकता है।
गाड़ी के फेसलिफ्ट वर्जन में एक नए डिजाइन वाला डैशबोर्ड लेआउट, नेविगेशन सिस्टम के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टच आधारित HVAC कंट्रोल की सुविधा होगी।
इसमें नया गियर सिलेक्टर लीवर और चमकदार टाटा लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा।
पावरट्रेन
मौजूदा मॉडल से उधार लिया जा सकता है पावरट्रेन
आगामी टाटा सफारी फेसलिफ्ट को मौजूदा 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन के साथ ही उतारा जा सकता है, जो 168bhp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।
बाद में सफारी में नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी पेश किया जा सकता है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 15.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।