Page Loader
टाटा सफारी EV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, ICE मॉडल के जैसा होगा डिजाइन
टाटा सफारी EV का डिजाइन ICE मॉडल के समान होगा (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा सफारी EV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, ICE मॉडल के जैसा होगा डिजाइन

Mar 26, 2024
06:17 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पोर्टफोलियो के विस्तार में जुटी है। पंच EV लॉन्च करने के बाद कंपनी सफारी EV लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में नई सफारी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जो इसका इलेक्ट्रिक वर्जन नजर आता है क्योंकि सामने आई तस्वीरों में टेस्ट म्यूल बिना एग्जॉस्ट पाइप के नजर आया है। इससे पहले पिछले साल टाटा हैरियर EV को पुणे में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।

बदलाव 

सफारी EV में मिलेंगे यह बदलाव  

आगामी सफारी इलेक्ट्रिक डिजाइन के मामले में मौजूदा टाटा सफारी के समान दिखती है। हालांकि, इलेक्ट्रिक SUV के उत्पादन मॉडल में कुछ EV के हिसाब से खास बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें क्लोज्ड ग्रिल के साथ कार के एयरोडायनामिक के लिए पहियों पर एयरो कैप, किनारों पर बड़े व्हील आर्च और नए अलॉय व्हील और डोर पैनल पर ब्लैक क्लैडिंग होगी। इसके अलावा, लेटेस्ट कार में पीछे की तरफ, कनेक्टेड टेललैंप, रियर वाइपर और शार्क फिन एंटीना भी मिलेगा।

रेंज 

सफारी EV देगी 400-500 किलोमीटर के बीच रेंज

सफारी इलेक्ट्रिक Active.ev प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो 300-600 किलोमीटर के बीच की रेंज वाले बैटरी पैक का सपोर्ट करता है। इस EV में पंच इलेक्ट्रिक से बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 400-500 किलोमीटर के बीच रेंज देने में सक्षम होगी। यह प्लेटफॉर्म रियर-व्हील ड्राइव, फ्रंट-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव को सपोर्ट करती है। टाटा सफारी के इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।