टाटा सफारी EV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए कितनी होगी अलग
टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पोर्टफोलियो के विस्तार में जुटी हुई है। आगामी इलेक्ट्रिक कारों में से एक सफारी EV को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। सामने आए वीडियो में गाड़ी के कई फीचर्स का पता चलता है। आवरण से ढकी होने के बावजूद गाड़ी का सिल्हूट मौजूदा ICE मॉडल जैसा ही नजर आता है। साथ ही पीछे की तरफ, कनेक्टेड टेललैंप, रियर वाइपर और शार्क फिन एंटीना के साथ छत पर लगे स्पॉयलर भी दिखाए दिए हैं।
नई SUVs जैसे डिजाइन की मिलेगी झलक
आगामी टाटा सफारी EV के टेस्ट म्यूल में किनारों पर बड़े व्हील आर्च और नए अलॉय व्हील और डोर पैनल पर ब्लैक क्लैडिंग दिखाई दिए हैं। सामने टाटा के लेटेस्ट डिजाइन भाषा की झलक मिलती है, जिसमें स्लीक एलिमेंट के साथ LED लाइट बार, बंपर के किनारों पर LED हेडलैंप और एक बड़ा क्लोज्ड ग्रिल सेक्शन भी दिया गया है। इसका डिजाइन ICE मॉडल से ज्यादा अलग नहीं हाेगा, बल्कि इलेक्ट्रिक कार के हिसाब से कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे।
500 किलोमीटर से ज्यादा की होगी रेंज
रिपोर्ट से पता चला है कि हैरियर और सफारी EV में फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप होगा। साथ ही वैकल्पिक ड्यूल मोटर वर्जन दोनों SUV में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम जोड़ देंगे। दोनों गाड़ियों में 60kWh बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जो 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान करेगा। इसके अलावा, गाड़ियों में वाहन-से-लोड (V2L) और वाहन-से-वाहन (V2V) चार्जिंग क्षमता जैसी सुविधा होगी। टाटा सफारी के इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।