टाटा की पिछले महीने कार बिक्री में आई गिरावट, बिकी 45,933 यूनिट
टाटा मोटर्स ने अगस्त में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मिलाकर वाहनों की कुल 78,010 यूनिट की बिक्री दर्ज की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान वाहन निर्माता ने कारों की कुल (घरेलू और निर्यात) 45,933 यूनिट बेची हैं। यह पिछले साल इसी अवधि के दौरान बेची गईं 47,351 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 3 फीसदी की गिरावट है। कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 2 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 31,077 यूनिट बेची हैं।
इलेक्ट्रिक कार बिक्री में मिली अच्छी सफलता
पिछले महीने की बिक्री में वाहन निर्माता को इलेक्ट्रिक कार बाजार में अच्छी सफलता मिली है। इस दौरान, कंपनी ने पिछले साल अगस्त की कुल 4,026 यूनिट की तुलना में पिछले महीने 6,236 यूनिट बेची हैं। यह सालाना आधार पर बिक्री में करीब 55 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। इस अवधि में कारों के निर्यात में भी इजाफा हुआ है। पिछले महीने 420 यूनिट बाहर भेजी गईं, जबकि 2022 के इसी महीने में 185 यूनिट का निर्यात हुआ था।
न्यूजबाइट्स प्लस
टाटा ने जुलाई में कारों की कुल 47,628 यूनिट की बिक्री दर्ज की थी। यह 2022 के इसी महीने में बेची गईं 47,505 यूनिट की तुलना में थोड़ी ज्यादा थीं। पिछले साल की 131 यूनिट की तुलना में 61 यूनिट का निर्यात किया गया था।