
कब लॉन्च होंगी टाटा की नई इलेक्ट्रिक कारें? कंपनी ने किया खुलासा
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में आगामी इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा कर दिया है।
इसके अनुसार, कार निर्माता वित्त वर्ष 2025 में कर्व EV और हैरियर EV लॉन्च करेगी। इसके बाद वित्त वर्ष 2026 में सिएरा EV और अविन्या मॉडल उतारेगी।
साथ ही वित्त वर्ष 2030 तक सार्वजनिक चार्जिंग नेटवर्क को 10,000 से बढ़ाकर 1 लाख तक बढ़ाने पर काम कर रही है और सामुदायिक चार्जर्स को 4,300 से बढ़कर 1 लाख तक पहुंचाने की योजना है।
फीचर्स
इन सुविधाओं के साथ आएंगे इलेक्ट्रिक वाहन
टाटा ने पुष्टि की है वह इलेक्ट्रिक वाहनों में उच्च ऊर्जा घनत्व बैटरी का उपयोग करेगी, जो तेजी से चार्ज होने में सक्षम हैं।
इनमें उच्च प्रदर्शन वाली इलेक्ट्रिक मोटर्स होंगी और ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) ड्राइवट्रेन भी पेश करेगा। साथ ही EVs नए डिस्प्ले के साथ आएंगी, जो EV-विशिष्ट यूजर इंटरफेस पर चलेंगी।
कारें OTA अपग्रेडे को भी सपोर्ट करेंगी, इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और इन-कार ऐप सूट भी होगा। इसके अलावा वाहन-से-लोड, वाहन-से-वाहन चार्जिंग, फ्रंक और ड्राइविंग मोड भी मिलेगा।
खासियत
ऐसे होंगे आगामी इलेक्ट्रिक मॉडल
टाटा अविन्या EV मॉडल 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज देगी और ड्यूल मोटर के साथ आ सकती है। हालांकि, इसमें क्वाड-मोटर सेटअप भी दिया जा सकता है।
इसके अलावा कर्व EV के टॉप-स्पेक मॉडल में 500 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। उम्मीद है कि टाटा मोटर्स इसका कम रेंज वाला वर्जन भी उतारेगी।
दूसरी तरफ लोकप्रिय रही टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक वर्जन के रूप में वापसी कर रही है। पुराने मॉडल के समान इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम भी मिलेगा।