टाटा पंच iCNG खरीदने से पहले जान लें किस वेरिएंट में क्या फीचर्स मिलेंगे
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी नई टाटा पंच iCNG कार लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस गाड़ी को 5 ट्रिम- प्योर, एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एक्म्प्लिश्ड और एक्म्प्लिश्ड डैजल में उतारा है। कार को बॉक्सी लुक मिला है। इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ 5-सीटर केबिन और CNG इंजन का विकल्प है। अगर आप भी इस गाड़ी की खरीदने की प्लानिंग कर रहे तो जानिए गाड़ी का कौन-सा वेरिएंट आपके लिए बेहतर विकल्प होगा।
टाटा पंच प्योर CNG
टाटा पंच के प्योर CNG बेस वेरिएंट को अल्फा-ARC प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें अलॉय व्हील्स, रूफ रेल, रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं। इस ट्रिम में LED इंडिकेटर, व्हील आर्च और ORVMs जैसे फीचर्स हैं। सेफ्टी की बात करें तो इसमें 2 एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स दिए गए है। इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल-CNG इंजन है। इसे 7.09 लाख रुपये एक्स-शोरूम में लॉन्च किया गया है।
टाटा पंच एडवेंचर CNG
टाटा पंच के एडवेंचर ट्रिम में प्योर CNG मॉडल के सभी फीचर्स उपलब्ध हैं। साथ ही इसमें LED DRLs, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, कवर के साथ 14-इंच व्हील और रूफ-माउंटेड एंटीना मिलता है। इसके अंदर ब्लैक AC वेंट, रियर पावर विंडो, टाइप-C चार्जर, फ्रंट और रियर स्पीकर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध है। इसे पेट्रोल और CNG इंजन के विकल्प में उतारा गया है। एडवेंचर CNG ट्रिम की कीमत 7.84 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
टाटा पंच एडवेंचर रिदम
टाटा पंच एडवेंचर रिदम ट्रिम एडवेंचर मॉडल का ही अपडेटेड वेरिएंट है। इसमें स्टेयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, एडजस्टेबल हेडलाइट्स और नए डिजाइन के बंपर दिए गए हैं। इस मॉडल के केबिन में मनोरंजन के लिए 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें CNG किट के साथ 1.2-लीटर का इंजन है। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं। इसे 8.19 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।
टाटा पंच एक्म्प्लिश्ड
पंच एक्म्प्लिश्ड में टाटा ब्रांड की "ह्यूमैनिटी लाइन" ग्रिल, LED DRLs के साथ हेडलैंप, आकर्षक बंपर और एक डुअल-टोन पेंटवर्क देखने को मिलता है। इसमें रैप-अराउंड टेललाइट्स, विंडो वाइपर और स्कल्प्टेड टेलगेट भी है। इस मॉडल में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 75.94bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसमें सभी सीटों में हेड रेस्ट, रेन रेसिंग वाइपर, कैमरा जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। इसे 8.84 लाख रुपये एक्स-शोरूम में उतारा गया है।
टाटा पंच एक्म्प्लिश्ड डैजल
टाटा पंच एक्म्प्लिश्ड डैजल इस गाड़ी का टॉप वेरिएंट है और इसमें एक्म्प्लिश्ड मॉडल वाले सभी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एलेक्सा वॉयस सपोर्ट, 2 टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, 2.31-इंच डिस्प्ले और ट्विन कैमरे के साथ एक डैशकैम और टेलीमैटिक स्विच के साथ एक पीछे देखने के लिए IRVM और एक इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है। इसमें भी 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। कंपनी ने टॉप एक्म्प्लिश्ड डैजल CNG कार को 9.67 लाख रुपये एक्स-शोरूम में उतारा है।