टाटा पंच फेसलिफ्ट पर चल रहा काम, टेस्टिंग करते पहली बार आई नजर
टाटा मोटर्स अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली माइक्रो-SUV पंच का फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। अक्टूबर, 2021 में लॉन्च हुई पंच में अब तक मामूली अपडेट किए गए हैं और अब मिड-लाइफ फेसलिफ्ट पर काम चल रहा है। नई टाटा पंच को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। तस्वीरों में गाड़ी में किए गए बदलावों की झलक मिली है। SUV को इसी साल त्योहारी सीजन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
नई पंच में मिलेंगे कुछ ऐसे बदलाव
आगामी टाटा पंच फेसलिफ्ट के फ्रंट प्रोफाइल में कंपनी के नवीनतम डिजाइन दर्शन के अनुरूप अधिकांश बदलाव होंगे, जिसमें कनेक्टेड LED DRLs, वर्टिकल स्टैक्ड हेडलैंप और अपडेटेड बंपर शामिल हैं। साथ ही साइड प्रोफाइल में नए डिजाइन के अलॉय व्हील के अलावा कोई अन्य बदलाव नजर नहीं आता। पीछे की ओर, टेल सेक्शन में नए बंपर के साथ डिजाइन में मामूली बदलाव मिल सकते हैं। लेटेस्ट कार के केबिन के डैशबोर्ड लेआउट में मामूली बदलाव की उम्मीद है।
फेसलिफ्टेड पंच में मिलेंगे 6 एयरबैग
नई पंच में नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स होंगे। फेसलिफ्ट मॉडल में सुरक्षा के लिए सभी चार डिस्क ब्रेक, ESP के साथ मानक के रूप में 6 एयरबैग और कई सुविधाएं शामिल होंगी। पावरट्रेन मौजूदा के समान 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड होगा, जो 85bhp की पावर और 113Nm टॉर्क देता है। इसकी कीमत मौजूदा शुरुआती 6.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी और यह हुंडई एक्सटर को टक्कर देगी।