टाटा पंच EV भारतीय बाजार में 17 जनवरी को होगी लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर
टाटा मोटर्स ने अपनी पंच EV की लॉन्चिंग तारीख का ऐलान कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक कार को 17 जनवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। कार निर्माता ने नई इलेक्ट्रिक टाटा पंच की तस्वीर जारी करने के साथ 21,000 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग भी शुरू कर दी थी। इस गाड़ी को 5 वेरिएंट- स्मार्ट, स्मार्ट+, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ में पेश किया जा सकता है और इसमें 5 ड्यूल-टोन और 4 मोनो-टोन रंगों का विकल्प मिलेगा।
इन सुविधाओं के साथ आएगी पंच EV
आगामी टाटा पंच EV के फीचर्स की बात करें तो इसमें स्लिम LED हेडलाइट्स, एक बंद ग्रिल, नए अलॉय व्हील, कनेक्टेड LED टेललाइट्स और सामने की तरफ कनेक्टेड LED DRLs दिए गए हैं। साथ ही लेटेस्ट कार में बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा, टाटा लोगो के साथ ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जर, सनरूफ, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर और 360-डिग्री कैमरा भी होगा।
सिंगल चार्ज में देगी 300 किलोमीटर से ज्यादा रेंज
पंच EV को 2 बैटरी पैक विकल्पों- मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 25kWh और 35kWh क्षमता की बैटरी मिलने की संभावना है। यह एक बार चार्ज करने पर 300 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करने में सक्षम होगी। इसमें फास्ट चार्जर के सपोर्ट के साथ 7.2 किलोवाट फास्ट होम चार्जर सहित 2 चार्जिंग विकल्प मिलेंगे। इसकी कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है और यह सिट्रॉन eC3 से मुकाबला करेगी।