टाटा पंच EV खरीदने की है योजना तो जान लीजिये इसके किस वेरिएंट क्या फीचर्स मिलेंगे
क्या है खबर?
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स आने वाले कुछ हफ्तों में भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार टाटा पंच EV लॉन्च करने वाली है।
वर्तमान में कंपनी इस गाड़ी के लिए बुकिंग लेना शुरू कर चुकी है। देश में इस गाड़ी को 5 वेरिएंट और 9 रंगों के विकल्प में उतारा जाएगा।
अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो जानिए इसके किस वेरिएंट में क्या फीचर्स मिलेंगे।
#1
टाटा पंच EV स्मार्ट
टाटा पंच EV स्मार्ट इस इलेक्ट्रिक गाड़ी का बेस वेरिएंट होगा। इसमें स्मार्ट डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) से साथ LED हेडलैंप, सामने क्लोज्ड ग्रिल के साथ प्लास्टिक के बंपर मिलेंगे, जो पंच के ICE वर्जन में भी उपलब्ध हैं।
सुरक्षा के लिए इसमें मल्टी-मोड रीजनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक, 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इस वेरिएंट में 25kWh की बैटरी मिलेगी, जिसकी मदद से यह 300 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।
जानकारी
टाटा पंच EV स्मार्ट प्लस
पंच EV स्मार्ट प्लस में स्मार्ट वेरिएंट के सारे फीचर्स के अलावा पावरफुल बैटरी पैक का विकल्प मिलेगा, जिसकी मदद से यह 600 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इस ट्रिम के सभी फीचर्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
#3
टाटा पंच EV एडवेंचर
सेगमेंट में टाटा पंच EV एडवेंचर को स्मार्ट वेरिएंट के ऊपर रखा जाएगा। इसमें स्मार्ट वेरिएंट में मिलने वाले सभी फीचर्स उपलब्ध होंगे।
इनके अलावा इस मॉडल में सामने फॉग लैंप, ऑप्शनल सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और 17.78cm का हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने में सक्षम होगा।
25kWh की बैटरी पैक के अलावा इसमें 35kWh बैटरी पैक का भी विकल्प मिलेगा, जो 600 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा।
#4
टाटा पंच EV एम्पावर्ड
टाटा पंच एम्पावर्ड इस गाड़ी का मिड वेरिएंट होगा, जिसमें एडवेंचर वेरिएंट के सभी फीचर्स उपलब्ध होंगे। साथ ही इस गाड़ी में 5 ड्यूल टोन रंगों के विकल्प भी होंगे।
इस वेरिएंट में 16-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, एयर क्वालिटी इंडेक्स के साथ एयर प्यूरीफायर, 17.78cm का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मनोरंजन के लिए 26.03cm का HD इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इसके अलावा इस मॉडल में ऑटो-फोल्ड ORVMs, सनरूफ और SOS फंक्शन की भी सुविधा होगी।
#5
टाटा पंच EV एम्पावर्ड प्लस
टाटा पंच EV एम्पावर्ड प्लस इस गाड़ी का सबसे टॉप वेरिएंट होगा और सेगमेंट में इसे सबसे ऊपर रखा जाएगा। इस वेरिएंट में लेदर की सीटें, वायरलेस फोन चार्जर और हवादार फ्रंट सीट की सुविधा होगी।
इस मॉडल में भी 17.78cm का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मनोरंजन के लिए 26.03cm का HD इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। कंपनी इसमें 360 डिग्री कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर के साथ ADAS तकनीक की पेशकश कर सकती है।
जानकारी
क्या होगी टाटा पंच EV की कीमत?
टाटा पंच EV के सभी वेरिएंट की कीमत के लिए अभी थोड़ा इंजतार करना पड़ेगा। अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमत 12 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये के बीच होगी। यह महिंद्रा XUV400 को टक्कर देगी।