टाटा पंच EV की इसी महीने शुरू हो जाएगी डिलीवरी, बुधवार को होगी लॉन्च
टाटा मोटर्स की पंच EV कल (17 जनवरी) को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। इस इलेक्ट्रिक कार के लिए कंपनी ने पहले ही 21,000 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग खोल रखी है। साथ ही यह डीलरशिप पर भी पहुंचना शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार, टाटा पंच EV की ग्राहकों को डिलीवरी इसी महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी। यह EV 4 वेरिएंट- स्मार्ट, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ में उपलब्ध होगी। यह सिट्रॉन eC3 से मुकाबला करेगी।
इन सुविधाओं से लैस है पंच EV
आगामी टाटा पंच EV में नया फ्रंट और रियर बंपर, नई हेडलैंप और LED DRLs, बंद ग्रिल पर LED लाइट और फ्रंट में चार्जिंग सॉकेट मिलेगा। साथ ही लेटेस्ट कार रियर डिस्क ब्रेक, लेदरेट सीटें, एक 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, हवादार फ्रंट सीटें, वायरलेस चार्जर जैसी सुविधाओं के साथ आएगी। इसके अलावा, गाड़ी 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हरमन का 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट, सनरूफ और सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग से लैस होगी।
2 बैटरी विकल्पों में आएगी इलेक्ट्रिक पंच
पंच EV को 25kWh और 35kWh की बैटरी के साथ मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज वर्जन में उतारा जाएगा। ये दोनों अनुमानित क्रमश: 315 किलोमीटर और 400 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होंगे। इसमें ग्राहकों को 5 रंगों- सीवुड ग्रीन, डेटोना ग्रे, फियरलेस रेड, एम्पावर्ड ऑक्साइड और प्रिस्टिन व्हाइट का विकल्प मिलेगा। इसकी कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है और यह कंपनी लाइनअप में टाटा नेक्सन EV के नीचे रहेगी।