
टाटा पंच CNG अगले सप्ताह हो सकती है लॉन्च, कंपनी ने दिए संकेत
क्या है खबर?
देश में आगामी त्योहारी सीजन से पहले कई ऑटो कंपनियां अपने नए वाहन उतारने की तैयारी कर रही हैं। अगस्त महीने में भी करीब 6 कारें और SUVs लॉन्चिंग की कतार में हैं।
इनमें से अगले सप्ताह टाटा मोटर्स की पंच CNG पेश होने की पूरी संभावना है। कार निर्माता ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से भी इसके संकेत दिए हैं।
बता दें, कंपनी ने पंच CNG का सीरीज प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।
खासियत
पंच CNG में भी मिलेगी ट्विन-सिलेंडर तकनीक
टाटा पंच कंपनी का चौथा CNG मॉडल होगा, जिसमें अल्ट्रोज की तरह ट्विन-सिलेंडर टैंक तकनीक मिलेगी।
इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो पेट्रोल मोड में 86hp की पावर और 113Nm का टॉर्क पैदा करता है, जबकि CNG मोड में 77hp की पावर और 97Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
अन्य CNG मॉडल्स की तरह इसमें भी टेलगेट पर 'i-CNG' बैज मिलेगा। इसकी कीमत पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये पोस्ट
Keep an eye out... the mail is heading to you! #StayTuned#PackAPUNCH #TataPUNCH #TataMotorsPassengerVehicles pic.twitter.com/VZzkHzRYiV
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) July 28, 2023