टाटा पावर देश में लगाएगी 25,000 से अधिक चार्जिंग स्टेशन, जानिए क्या है योजना
क्या है खबर?
टाटा पावर देश में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अपने चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार की योजना पर काम कर रही है।
अगले 5 सालों में कंपनी पूरे भारत में 25,000 से अधिक EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी।
बता दें, कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के बारे में खुलासा किया था और वर्तमान में टाटा समूह की यह कंपनी 60 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ देश की सबसे बड़ी EV चार्जिंग पॉइंट ऑपरेटर बन गई है।
चार्जिंग नेटवर्क
550 शहरों में फैला हुआ है कंपनी का चार्जिंग नेटवर्क
टाटा पावर ने 550 शहरों में 40,000 से अधिक होम चार्जर, 4,000 सार्वजनिक चार्जिंग पॉइंट और 250 बस चार्जिंग पॉइंट स्थापित कर लिए हैं।
कंपनी एक मोबाइल ऐप 'टाटा पावर EZ चार्ज' की सुविधा भी दे रही है, जिससे इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को निकटतम चार्जिंग स्टेशन के बारे में कई तरह की जानकारी मिलती है।
कंपनी ने महाराष्ट्र में 5,000 EV चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने के लिए नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल के साथ साझेदारी की है।