LOADING...
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के केबिन से जुड़ी नई जानकारी आई सामने, मिलेगा 360-डिग्री कैमरा  
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट 14 सितंबर को लॉन्च होगी (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के केबिन से जुड़ी नई जानकारी आई सामने, मिलेगा 360-डिग्री कैमरा  

Aug 31, 2023
11:41 am

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स की आगामी नेक्सन फेसलिफ्ट चर्चाओं में बनी हुई है, जिसे कार निर्माता 14 सितंबर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले गाड़ी के फीचर्स को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है और वे इससे से जुड़ी हर नई जानकारी पर निगाहें बनाए हुए हैं। अब इसके इंटीरियर को लेकर कुछ अहम फीचर्स का पता चला है। ताजा तस्वीरों में लेटेस्ट कार के केबिन को प्रीमियम लुक नजर आया है।

इंटीरियर

स्टीयरिंग व्हील पर मिलेगा डिजिटल लोगो 

नई टाटा नेक्सन के केबिन में मौजूदा मॉडल से बड़ी नई 10.25-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट पर एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और मोनोक्रोम डिजिटल डिस्प्ले की जगह नया ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इंफोटेनमेंट यूनिट एक वाइड-एंगल HD व्यू प्रदान करेगी। इंफोटेनमेंट यूनिट में वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट भी मिलेगा। कार के स्टीयरिंग व्हील पर डिजिटल लोगो मिलेगा। हालांकि, बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट और डिजिटल लोगो जैसे फीचर्स टॉप स्पेक में ही आएंगे।

पावरट्रेन 

फेसलिफ्टेड नेक्सन में मिलेगा नया पावरट्रेन 

फेसलिफ्टेड नेक्सन में मौजूदा मॉडल के वेटिंलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जर, लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो-डिमिंग IRVM, प्रीमियम साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स शामिल होंगे। नई कार को 1.5-लीटर टर्बो डीजल और एक नया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है और यह मारुति सुजुकी ब्रेजा, किआ सोनेट, महिंद्रा XUV300 और हुंडई वेन्यू से मुकाबला करेगी।