टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की डिलीवरी के लिए कितना करना होगा इंतजार? वेटिंग पीरियड का खुलासा
टाटा मोटर्स की नेक्सन फेसलिफ्ट कल (14 सितंबर) को भारत में लॉन्च होगी। इस सब-फोर मीटर SUV की कीमत आधिकारिक तौर पर घोषित की जाएगी। इससे पहले इस गाड़ी के वेटिंग पीरियड के बारे में जानकारी समाने आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, बुकिंग कराने के बाद गाड़ी की डिलीवरी के लिए 2 महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा। नेक्सन EV फेसलिफ्ट के लिए भी वेटिंग पीरियड समान है। बता दें, अपडेटेड मॉडल डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है।
इन फीचर्स से लैस है नेक्सन फेसलिफ्ट
2023 टाटा नेक्सन के टॉप-स्पेक वेरिएंट में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बिल्ट-इन नेविगेशन सपोर्ट के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टच-आधारित HVAC कंट्रोल, टाटा लोगो के साथ ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है। साथ ही यह लेटेस्ट कार वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाओं से लैस है। इसके अलावा, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग, नया गियर लीवर, ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, रियर वाइपर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
नेक्सन फेसलिफ्ट में ऐसे हैं पावरट्रेन विकल्प
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में मौजूदा 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को बरकरार रखा है, जिसमें ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, AMT और 7-स्पीड DCT का विकल्प दिया है। इसके साथ ही 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। यह गाड़ी 11 वेरिएंट- स्मार्ट, स्मार्ट+, स्मार्ट+ S, प्योर, प्योर S, क्रिएटिव, क्रिएटिव+, क्रिएटिव+ S, फियरलेस, फियरलेस+ और फियरलेस+ S में आएगी। इसकी शुरुआती कीमत 7.39 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।