टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का जारी हुआ पहला टीजर, जानिए कैसा होगा डिजाइन
टाटा मोटर्स ने अपनी आगामी नेक्सन फेसलिफ्ट का पहली बार टीजर जारी किया है। कार निर्माता इसी महीने की 14 तारीख को नई टाटा नेक्सन सहित नेक्सन EV फेसलिफ्ट को भी लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ डीलरशिप पर अपडेटेड SUV के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। डिजाइन और फीचर्स के मामले में नेक्सन फेसलिफ्ट अंदर और बाहर दोनों जगह कई बदलावों के साथ आएगी। यह काफी कुछ कर्व कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी।
टीजर में दिखे नए DRLs
कार निर्माता ने 2023 टाटा नेक्सन की पहली आधिकारिक झलक पेश करने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। टीजर में SUV का सिल्हूट दिखाया है, जिसमें नए डिजाइन के LED DRLs नजर आते हैं। लेटेस्ट कार के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है। टेस्टिंग के दौरान सामने आ चुकी तस्वीरों से खुलासे हो चुका है कि इसमें नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील सेटअप और इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ नए अलॉय व्हील मिलेंगे।
मिलेंगे कई नए फीचर्स
नई टाटा नेक्सन में पहली बार 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, नई लेदरेट सीटें, वॉयस कमांड, वायरलेस चार्जर और कनेक्टेड कार फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 118bhp की पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ एक नया डुअल-क्लच विकल्प पेश किया जा सकता है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।