टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट से 7 सितंबर को उठेगा पर्दा, ये बदलाव मिलने की उम्मीद
टाटा मोटर्स कल (7 सितंबर) को अपनी नेक्सन EV फेसलिफ्ट को पेश करने जा रही है। आगामी EV नए अवतार में कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित डिजाइन के साथ उतरेगी। हाल ही में जारी हुए एक टीजर में इसे प्योर ग्रे रंग के साथ दिखाया गया है। नई टाटा नेक्सन EV में अपडेटेड फ्रंट फेसिया के साथ नए LED DRLs मिलेंगे, जो बोनट की चौड़ाई में एक LED बार से जुड़े होंगे। LED हेडलाइट यूनिट्स को भी अपडेट किया गया है।
नई नेक्सन EV केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
नई टाटा नेक्सन EV के डिजाइन में बदलाव की बात करें तो इसके सेंटर में कंपनी के लोगो के साथ ग्रिल को भी अपडेट किया गया है। पिछले हिस्से में नई LED टेललाइट्स के साथ पूरी चौड़ाई में LED बार और बीच में टाटा मोटर्स का लोगो उभरा हुआ है। इसमें टाटा.ईवी बैजिंग भी देखने को मिल सकती है। केबिन में 10.25-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन, टच-आधारित माउंटेड कंट्रोल और बैकलिट पैनल के साथ 2-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलने की संभावना है।
पहले जैसे होंगे बैटरी विकल्प
फेसलिफ्टेड टाटा नेक्सन EV की बैटरी और मोटर में बदलाव की संभावना कम है। इसमें पहले जैसे ही 2 बैटरी विकल्प जारी रहेंगे। इनमें से एक 30.2kWh क्षमता की होगी, जो सिंगल चार्ज में 312 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। दूसरी बड़ी 40.5kWh क्षमता की होगी, जो सिंगल चार्ज में 453 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 16.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक प्रीमियम होगी।