
टाटा नेक्सन EV 7 सितंबर को होगी पेश, मौजूदा मॉडल की तुलना में क्या होंगे बदलाव?
क्या है खबर?
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को अपडेट करने की योजना बना रही है। कंपनी 7 सितंबर को देश में अपनी टाटा नेक्सन EV के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है।
अब टाटा ने इस इलेक्ट्रिक कार की टीजर इमेज जारी की है। टीजर के अनुसार, नेक्सन EV फेसलिफ्ट का लुक इसके ICE मॉडल के फेसलिफ्ट वर्जन के समान ही होगा।
आइये जानते हैं नई नेक्सन EV अपने मौजूदा मॉडल से कितनी अलग है।
लुक
मौजूदा मॉडल से प्रीमियम है फेसलिफ्ट नेक्सन EV का लुक
टाटा नेक्सन EV के फेसलिफ्ट वेरिएंट का लुक कंपनी की कर्व SUV के समान है।
सामने की तरफ इस इलेक्ट्रिक कार में क्लोज्ड ग्रिल मिलेगी, जो इसके मौजूदा मॉडल से थोड़ी बड़ी होगी। इसमें बोनट पर डे टाइम रनिंग लाइट्स DRLs के साथ नई LED हेडलाइट्स की सुविधा होगी।
साथ ही इसमें नए अलॉय व्हील और पीछे की तरफ Y-पैटर्न वाले LED टेललैंप जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह गाड़ी मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक प्रीमियम होगी।
पावरट्रेन
पावरट्रेन में नहीं किया जाएगा कोई बदलाव
टाटा ने अपनी नेक्सन EV फेसलिफ्ट के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं करेगी।
इसमें 40.5kWh की बैटरी लगाई जाएगी। यह कार 128.7bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 245Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
यह कार 9.9 सेकंड में करीब 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक कार 453 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
फीचर्स
नेक्सन EV के केबिन में क्या मिलेगा नया?
टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट के केबिन में नया डैशबोर्ड डिजाइन, सेंटर कंसोल और नए लोगो के साथ 2-स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। मौजूदा नेक्सन EV में 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील की सुविधा है।
इसके अलावा आगामी नेक्सन EV में वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक कार के मौजूदा मॉडल में कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ 7-0 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
जानकारी
क्या होगी नई नेक्सन EV की कीमत?
नई नेक्सन EV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गाड़ी की कीमत इसके मौजूदा मॉडल से अधिक होगी, जो 14.99 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
टाटा मोटर्स ने पिछले हफ्ते अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक नया लोगो लॉन्च किया है, जिसे टाटा.EV नाम दिया गया है।
यह पुराने लोगो से काफी अलग है। बता दें कि कंपनी 2026 तक देश में 10 इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने वाली है।
सबसे पहले इसकी शुरुआत इसी महीने लॉन्च होने वाली नेक्सन EV फेसलिफ्ट में होगा और इसके बाद पंच EV में नजर आएगा। इलेक्ट्रिक गाड़ियों के निर्माण के लिए कंपनी करीब 1.65 लाख करोड़ रुपये निवेश करेगी।