टाटा नेक्सन EV और टियागो EV की कीमत में की भारी कटौती, जानिए क्या है कारण
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों की कीमत में कटौती की घोषणा की है। सबसे ज्यादा टाटा नेक्सन EV पर 1.2 लाख रुपये तक घटाए गए हैं, जबकि टियागो EV अब 70,000 रुपये सस्ती हो गई है। हालांकि, टाटा पंच EV की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। बताया जा रहा है कि हाल ही में बैटरी सेल की कीमतें थोड़ी कम हुई हैं। टाटा भी EVs कीमत घटाकर ग्राहकों को इसका फायदा दे रही है।
कंपनी ने कटौती के पीछे बताया यह कारण
कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवत्स ने कहा, "हाल ही में बैटरी सेल की कीमतों में नरमी आई है और निकट भविष्य में संभावित कमी पर विचार करते हुए हमने इसका फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने का विकल्प चुना है।" इलेक्ट्रिक कार बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो के विस्तार में जुटी है। इस साल की दूसरी छमाही में कार निर्माता कर्व EV, हैरियर EV, सिएरा और अल्ट्रोज EV लॉन्च कर सकती है।
अब इतनी है इलेक्ट्रिक गाड़ियों की नई कीमत
टाटा नेक्सन EV में 40.5kWh की बैटरी मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा है और सिंगल चार्ज में 465 किलोमीटर की रेंज देती है। अब इसकी कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू होकर 16.99 लाख रुपये तक जाती है। टियागो EV 19.2kWh बैटरी के साथ मीडियम रेंज और 24kWh बैटरी के साथ लॉन्ग रेंज वेरिएंट में आती है, जो क्रमश: 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर की रेंज देती है। अब इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।