टाटा नेक्सन EV पर इस महीने मिल रही लाखों की छूट, जानिए कितनी होगी बचत
टाटा मोटर्स इस महीने अपनी नेक्सन EV पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। हालांकि, छूट केवल बिना बिके स्टॉक को खत्म करने के लिए 2023 में निर्मित कारों पर उपलब्ध है। टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट के फियरलेस MR, एम्पावर्ड + LR और एम्पावर्ड MR वेरिएंट पर 50,000 रुपये का फायदा दिया जा रहा है। साथ ही गाड़ी के फियरलेस + MR, फियरलेस + S MR, फियरलेस + LR वेरिएंट 65,000 रुपये पर बचत करने का मौका है।
टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट की कीमत: 14.74 लाख रुपये
नई नेक्सन EV के फियरलेस LR वेरिएंट को 85,000 रुपये तक की छूट के साथ घर ले जा सकते हैं, जबकि टॉप-स्पेक फियरलेस + S LR पर 1 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा। नेक्सन EV फेसलिफ्ट 30.2kWh बैटरी के साथ मीडियम रेंज और 40.5kWh बैटरी के साथ लॉन्ग रेंज में आती है। ML सिंगल चार्ज में 325 किलोमीटर की रेंज देता है, जबकि LR की रेंज 465 किलोमीटर है। नेक्सन EV फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 14.74 लाख रुपये है।
नेक्सन EV के पुराने मॉडल की कीमत: 16.49 लाख रुपये
टाटा डीलर्स प्री-फेसलिफ्ट नेक्सन EV के बाकी बचे स्टॉक को भारी छूट के साथ बेच रहे हैं। इलेक्ट्रिक SUV के 2023 मॉडल के प्राइम वेरिएंट पर 1.90 लाख से 2.30 लाख रुपये तक का लाभ मिलता है। टॉप-स्पेक नेक्सन EV मैक्स पर 2.80 लाख रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है, जो पिछले साल दिसंबर में घोषित की गई छूट से 20,000 रुपये अधिक है। इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।