टाटा मोटर्स लेकर आ रही नैनो का इलेक्ट्रिक वेरिएंट, सिंगल चार्ज में चलेगी 200 किलोमीटर
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार उतारने वाली है। जानकारी के अनुसार, कंपनी नैनो कार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर काम कर रही है। टाटा भारतीय बाजार में अपनी नेक्सन, टियागो और टिगोर को पहले ही इलेक्ट्रिक वेरिएंट में उतार चुकी है और इनकी जबरदस्त मांग है। वहीं, नैनो को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में लाने के लिए कंपनी इसके मौजूदा प्लेटफॉर्म को अपग्रेड करने वाली है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कब लॉन्च हुई थी टाटा नैनो?
टाटा मोटर्स ने 2008 के ऑटो एक्सपो में नैनो को पेश किया था। तब इसे लोगों की कार बताया गया, लेकिन बाजार में इसका प्रदर्शन कंपनी की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा और इसकी बिक्री रफ्तार नहीं पकड़ सकी। नैनो को मार्च, 2009 में बाजार में उतारा गया था। इसकी कीमत एक लाख रुपये रखी गई थी। असुरक्षित और सस्ती कार की छवि को लेकर नैनो कभी लोगों की पसंदीदा कार नहीं बन पाई।
इन फीचर्स के साथ आएगी नैनो इलेक्ट्रिक
टाटा नैनो EV का डिजाइन काफी हद तक पुरानी नैनो के समान ही होगा। हालांकि, इसे नए प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप को शामिल किया जाएगा। इस गाड़ी में पांच लोगों के बैठने की जगह दी जाएगी। यह चार दरवाजों वाली कॉम्पैक्ट माइक्रो कार होगी। मनोरंजन के लिए इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।
200 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी नई नैनो EV
टाटा नैनो EV अपने बैटरी पैक के साथ एयर-कूल्ड तकनीक का उपयोग करेगी। इस तरह इलेक्ट्रिक नैनो को एक बार चार्ज करने पर इसे लगभग 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। वर्तमान में नैनो पर आधारित इलेक्ट्रा EV भारत में 16.6 kWh से 21.6 kWh तक की बैटरी पैक के साथ आती है, जो एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर 200 से 213 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
क्या होगी इलेक्ट्रिक नैनो की कीमत?
भारतीय बाजार में नैनो इलेक्ट्रिक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग तीन से चार लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
एक दशक पहले ही टाटा मोटर्स ने अपनी हवा से चलने वाली वनकैट कांसेप्ट कार को पेश कर दिया था। उस समय हवा से चलने वाली कार बनाना एक अनोखा कांसेप्ट था। कई खरीदार इस गाड़ी के लॉन्च होने का इतंजार कर रहे थे। हालांकि, बाद में कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया। कंपनी ने 2012 जेनेवा ऑटो एक्सपो में इस गाड़ी को पेश किया था। कंपनी की यह कार टाटा नैनो पर आधारित थी।