टाटा सूमो फिर भर सकती है सड़कों पर फर्राटा, कंपनी बना रही यह योजना
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है। कंपनी ने इस साल नेक्सन, सफारी और हैरियर समेत कई नई गाड़ियां देश में लॉन्च की हैं। इनके अलावा टाटा कर्व, हैरियर इलेक्ट्रिक और टाटा पंच इलेक्ट्रिक को अगले साल लॉन्च करने की योजना बना रही है। खबर है कि कंपनी इन तीनों गाड़ियों के साथ एक नई MPV भी उतार सकती है, जो कंपनी की नई टाटा सूमो होगी।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने दी है यह जानकारी
टाटा मोटर्स अपनी नई सूमो MPV को नए डिजाइन के साथ लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इसकी जानकारी कंपनी ने मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्र ने दी थी। हालांकि, उन्होंने इस गाड़ी के फीचर्स के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है। वर्तमान में MPV सेगमेंट में कंपनी की कोई भी गाड़ी बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इस सेगमेंट में कंपनी अपनी नई सूमो उतार सकती है।
नए पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है टाटा सूमो
टाटा मोटर्स की आगामी सूमो को 2 और 3-रो सीटिंग कॉन्फिगरेशन के साथ आकर्षक डिजाइन दिया जा सकता है। इसका लुक अवीन्या से मिलता-जुलता हो सकता है। लाइटिंग के लिए इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ ऑल LED लाइटिंग सेटअप दिया जा सकता है। आने वाली इस कार को क्रॉसओवर लुक मिलेगा। कंपनी इस गाड़ी को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उतार सकती है। इसमें ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
इन फीचर्स से लैस होगी नई टाटा सूमो
नई टाटा सूमो के अन्दर आरामदायक केबिन दिया जा सकता है, जिसमें ड्राइवर अपनी सीट को 360 डिग्री मूव कर सकेंगे। इसमें बेहद नए डिजाइन का डैशबोर्ड मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें डस्ट प्रोटेक्शन, अधिक सेफ्टी और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS तकनीक) शामिल किया जा सकता है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंट्रल कंसोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
देश में इस गाड़ी की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत 12 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
टाटा सूमो ने 25 साल तक भारतीय बाजार में राज किया है। 1994 में लॉन्च हुई यह गाड़ी दमदार बॉडी, ऑफ-रोडिंग क्षमताओं और कम रखरखाव खर्च के कारण जल्द लोकप्रिय हो गई और पहले 3 सालों में ही एक लाख ग्राहक जुटा लिए। इस कार का नाम कंपनी के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर सुमंत मूलगांवकर के नाम पर रखा गया था। मांग कम हाेने के बाद सूमो का प्रोडक्शन 2019 में बंद कर दिया गया।