
आइकॉनिक कार: टाटा सूमो ने बड़ी फैमिली की जरूरतों को किया पूरा
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स की आइकॉनिक कार टाटा सूमो ने 25 साल तक भारतीय बाजार में राज किया है।
इस 7-सीटर ने बड़ी फैमिली की एक साथ घूमने जाने की जरूरत को पूरा किया।
1994 में लॉन्च हुई यह गाड़ी दमदार बॉडी, ऑफ-रोडिंग क्षमताओं और कम रखरखाव खर्च के कारण जल्द लोकप्रिय हो गई और पहले 3 सालों में ही एक लाख ग्राहक जुटा लिए।
इस कार का नाम कंपनी के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर सुमंत मूलगांवकर के नाम पर रखा गया था।
बदलाव
सूमो का टैक्सी के रूप में भी हुआ जबरदस्त इस्तेमाल
टाटा सूमो हर तरह के रास्तों पर आसान पहुंच के कारण सेना और टैक्सी ऑपरेटर्स के बीच भी खासी लोकप्रिय हुई।
सूमो पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनिंग और फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसी सुविधाओं से लैस थी, जो उस समय की कारों में कम मिलते थे।
कंपनी ने इसके विक्टा, ग्रांडे और गोल्ड मॉडल भी उतारे थे।
मांग कम हाेने के बाद सूमो का प्रोडक्शन 2019 में बंद कर दिया गया। सूमो गोल्ड की शुरुआती कीमत 5.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी।