टाटा मोटर्स ऑटो एक्सपो 2023 में पेश करेगी कर्व और अवीन्या कांसेप्ट कार
देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी दो कांसेप्ट गाड़ियां कर्व और (Curv) अवीन्या (Avinya) पेश करने वाली है। इन दोनों गाड़ियों को कंपनी के तीसरी पीढ़ी के आर्किटेक्चर पर तैयार किया है। टाटा इन्हे खास तौर से भारतीय बाजार के लिए तैयार कर रही है। हालांकि, इसे विश्वभर में पेश किया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इनकी लॉन्चिंग 2025 के आस-पास हो सकती है।
टाटा कर्व
डिजाइन के मामले में नई टाटा कर्व कोसेप्ट EV SUV में एक नया फ्रंट फेसिया देखने को मिलता है, जिससे टाटा के पारंपरिक ग्रिल डिजाइन को हटा दिया गया है। टाटा लोगो के ऊपर एक LED पट्टी से जुड़े दोनों तरफ LED DRL हैं। वहीं, बंपर के किनारों पर क्लस्टर हैं। बंपर के निचले हिस्से को ब्लैक शेड में फिनिश किया गया है जबकि एयर डैम को कार्बन फाइबर फिनिश दिया गया है।
इन फीचर्स से लैस होगी टाटा कर्व
टाटा मोटर्स ने कर्व इलेक्ट्रिक कार के पावरट्रेन का खुलासा फिलहाल नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि कर्व EV एक बार चार्ज करने पर 400 से 500 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इसके केबिन में ओम्ब्रे इफेक्ट वाले फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है जो इसे स्पोर्टी लुक देता है। इसके अलावा नया डैशबोर्ड डिजाइन, टू-स्पोक, मल्टी-फंक्शन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है।
टाटा अवीन्या
टाटा ने अपनी नई अवीन्या इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस में अपना सबसे बड़ा कदम उठाया है। यह कार कंपनी के पहले 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें टू और थ्री-रो सीटिंग कॉन्फिगरेशन के साथ बेहद आकर्षक डिजाइन दिया गया है। लाइटिंग के लिए इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ ऑल LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है। आने वाली इस कार को क्रॉसओवर लुक मिला है।
टाटा के फीचर्स
इस कॉन्सेप्ट कार के अन्दर आरामदायक केबिन दिया गया है, जिसमें ड्राइवर अपनी सीट को 360 डिग्री मूव कर सकेंगे। इसमें बेहद नए डिजाइन का डैशबोर्ड और बड़ा सनरूफ दिया गया है जिससे केबिन में पर्याप्त नेचुरल लाइट्स आ सकेगी। इस कार के साथ ही कंपनी अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए नए लोगो का भी खुलासा किया है। अब कंपनी अपनी सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को नए लोगो के साथ लॉन्च कर सकती है।
क्या होगी इनकी कीमत?
भारतीय बाजार में टाटा पंच और अवीन्या की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि कर्व की कीमत 25 लाख रुपये और अवीन्या की कीमत 30 लाख रुपये के आस-पास होगी।