टाटा की कारों की पिछले महीने कम हुई बिक्री, 5 प्रतिशत आई गिरावट
देश की दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स के लिए सितंबर महिना कार बिक्री के लिहाज से अच्छा नहीं गुजरा है। कंपनी सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने बिक्री में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। पिछले महीने कुल 45,317 कारें बेचीं गई, जबकि इसकी तुलना में एक साल पहले इसी महीने में 47,864 यूनिट बिकी थीं। इस दौरान, घरेलू बाजार में 44,809 यूनिट बिकी हैं, जो सितंबर, 2022 की 47,654 यूनिट की तुलना में 6 फीसदी कम हैं।
निर्यात में हुआ जबरदस्त इजाफा
पिछले महीने निर्यात की बात करें तो कार निर्माता ने 508 यूनिट भेजी हैं, जो पिछले साल इसी अवधि में निर्यात की गई 210 यूनिट की तुलना में 142 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कुल यात्री वाहन बिक्री भी 3 प्रतिशत घटकर करीब 1.38 लाख यूनिट रह गई, जबकि तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में यह आंकड़ा करीब 1.42 लाख यूनिट था। इस अवधि के दौरान घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 2.7 प्रतिशत घटकर 137,950 रही।
इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट बना फायदे का सौदा
कार निर्माता का प्रदर्शन कुल यात्री वाहन बिक्री में भले ही अच्छा नहीं रहा हो लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की बिक्री में वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने नेक्सन EV, टिगोर EV और टियागो EV जैसे मॉडल्स के साथ इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में 57 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। पिछले महीने टाटा ने 6,050 इलेक्ट्रिक कार बेचीं, जो एक साल पहले इसी महीने में बेची गई 3,864 EVs से अधिक है।