टाटा मोटर्स ने पूरी की 10,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री
टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए बताया कि देश में उसके इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अब उसके पास 10,000 ग्राहक हैं। भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स नेक्सन EV SUV और 2021 टिगोर EV की बिक्री करती है। कंपनी ने हाल ही में अपनी 2021 टिगोर EV बिक्री के साथ देश में 10,000 इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री पूरी कर ली है। कंपनी ने ग्राहक के साथ जश्न मानते हुए तस्वीरें भी साझा की हैं।
ऐसी है टाटा नेक्सन EV
टाटा नेक्सन EV को जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था। कार में ग्लॉसी पेंट वर्क, स्लोपिंग रूफलाइन, मस्कुलर बोनट, और स्वेप्ट-बैक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ एक आकर्षक लुक दिया गया है। केबिन के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें सनरूफ के साथ 5-सीटर केबिन, पावर विंडो, एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कीलेस एंट्री मिलती है।
टाटा नेक्सन EV की कीमत और फीचर्स
नेक्सन EV में 30.2kWh की लिथियम-आयन बैटरी लगी हुई है, जो 129hp और 245Nm का टॉर्क जनरेट करती है। नेक्सन सिर्फ 9.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है। यह 60 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। कार के बेस मॉडल XM की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू है और इसका टॉप-एंड मॉडल XZ+ लक्स डार्क की कीमत 16.85 लाख रुपये है।
टाटा टिगोर EV
टाटा टिगोर EV को पिछले महीने लॉन्च किया था। कार में स्लोपिंग छत, फ्लैट बोनट, नीले रंग की स्लेट द्वारा डिजाइन किया गया चमकदार काला पैनल, वाइड वेंट के साथ आकर्षक बम्पर और प्रोजेक्टर हेडलैम्प दिए गए हैं। कार को सिंगल टील ब्लू शेड में पेश किया गया है। टाटा टिगोर EV में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री के साथ आकर्षक केबिन दिया गया है, कार में हरमन-ट्यून का बेहतरीन ऑडियो सिस्टम, ब्लू एक्सेंट और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील भी दिए गए है।
टाटा टिगोर EV की कीमत और अन्य फीचर्स
टाटा टिगोर EV में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ IP67-प्रमाणित 26kWh लिथियम-आयन बैटरी उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि यह सेटअप 74hp की पावर और 170Nm का टार्क करता है। यह कार 5.7 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और एक बार चार्ज करने पर लगभग 312 किमी दूरी तय कर सकती है। भारत में इस कार को 21,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है। हालांकि, इस इलेक्ट्रिक सेडान की कीमत 12 लाख से शुरू है।