टाटा मोटर्स दिसंबर में अपनी गाड़ियों पर दे रही है 65,000 रुपये तक की छूट
भारत की दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स दिसंबर, 2022 में अपनी गाड़ियों पर कई तरह के डिस्काउंट लेकर आई है। इस महीने टाटा की गाड़ियों पर 65,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। इसमें सबसे ज्यादा लाभ टाटा हैरियर और सफारी पर है। इन लाभों को नगद छूट, एक्सचेंज बेनेफिट और कॉर्पोरेट बोनस के रूप में प्राप्त किया जा सकता है और यह ऑफर केवल इसी महीने वैध है। आइये जानते हैं कंपनी का ऑफर क्या है।
टाटा हैरियर: कीमत 14.80 लाख रुपये से शुरू
टाटा हैरियर कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है और दिसंबर में इस पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। इस महीने कार मॉडल पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित 65,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस कार को बेहद दमदार लुक मिला है। इसमें 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन है, जो 167.6hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
टाटा टियागो: कीमत 5.45 लाख रुपये से शुरू
दिसंबर में टाटा टियागो कार के XZ और XZ ट्रिम पर केवल 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है, जबकि अन्य ट्रिम्स पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बेनेफिट भी मिल रहा है। इस महीने कार पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं है। हालांकि, कुल मिलाकर इस कार पर 40,000 रुपये का ऑफर दिया जा रहा है। कार में 1199cc का रेवोट्रॉन 1.2-लीटर वाला 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 86hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
टाटा टिगोर: कीमत 6.10 लाख रुपये से शुरू
कंपनी की तरफ से टाटा टिगोर के CNG मॉडल्स पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, इस गाड़ी पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। कार के CNG वेरिएंट्स पर कुल 35,000 रुपये तक की आकर्षक छूट दी जा रही है। इसके अन्य पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है।
टाटा सफारी: कीमत 15.45 लाख रुपये से शुरू
टाटा सफारी के सारे वेरिएंट्स कंपनी के शोरूम पर एक्सचेंज बोनस और नगद छूट के साथ कुल 65,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध है। इसमें कोई नगद लाभ नहीं दिया जा रहा है। इस SUV में फीचर्स के रूप में क्रोम-क्लैड ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एक रियर स्पॉइलर और 18-इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए गए हैं। इसमें भी 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन मिलता है।