टाटा भारत में नया डिजाइन स्टूडियो बनाने की कर रही तैयारी, इसलिए हुआ जरूरी
वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी आगामी कारों में नए डिजाइन की पेशकश करने के लिए अगले कुछ सालों में एक नए डिजाइन स्टूडियो में निवेश करने की योजना बना रही है। दरअसल, कंपनी को आने वाले वर्षों के दौरान 'न्यू फॉरएवर' सेगमेंट की गाड़ियों की बाजार में मांग के साथ हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद है। इस कारण वह टाटा टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज, नेक्सन, हैरियर और सफारी जैसे मॉडल्स को बेहतर डिजाइन में पेश करना चाहती है।
मौजूदा 3 डिजाइन स्टूडियो पर बढ़ गया काम
कार निर्माता मौजूदा 3 डिजाइन स्टूडियो की क्षमता में विस्तार के साथ एक और अत्याधुनिक स्टूडियो तैयार करने की दिशा में काम कर रही है। टाटा के ग्लोबल डिजाइन प्रमुख मार्टिन उहलरिक का कहना है, "हम नए मॉडल पेश करने साथ मौजूदा मॉडल्स को अपडेट कर रहे हैं।" ऑटोकार प्रोफेशनल से बातचीत में उन्होंने कहा, "मौजूदा 3 स्टूडियो बढ़े हुए काम को नहीं संभाल पा रहे। इस कारण भारत में एक नया स्टूडियो बनाने की संभावना है।"
कंपनी ने कहा- डिजाइन स्टूडियो स्थापित करेगा नए मानक
टाटा मोटर्स अपने नए डिजाइन स्टूडियो को विश्व स्तरीय सुविधा बनाने की योजना बना रही है, जो भारत में ऑटोमोटिव डिजाइन केंद्रों के लिए मानक स्थापित करेगा। कंपनी के डिजाइन प्रमुख ने कहा, "यह देश में सबसे महत्वाकांक्षी ऑटोमोटिव डिजाइन स्टूडियो होगा और कॉलेज से निकलने वाले प्रत्येक डिजाइन छात्र के रडार पर होगा।" बता दें, फिलहाल कंपनी के पास ब्रिटेन, इटली और भारत में 3 डिजाइन स्टूडियो हैं और इनमें 240 से अधिक डिजाइनर काम कर रहे हैं।