टाटा भी इलेक्ट्रिक कारों में किराए पर बैटरी देने की बना रही योजना, होगा यह फायदा
MG मोटर्स के नक्शे कदम पर चलते हुए अब टाटा मोटर्स भी अपनी इलेक्ट्रिक लाइनअप में किराए पर बैटरी विकल्प देने पर विचार कर रही है। इससे टाटा की कर्व, नेक्सन, पंच, टियागो और टिगोर के इलेक्ट्रिक मॉडल्स की कीमत काफी कम हो जाएगी। दरअसल, पिछले महीने लॉन्च हुई MG विंडसर EV के साथ 'बैटरी एज ए सर्विस' (BaaS) का विकल्प दिया गया था, जिसमें ग्राहक को बैटरी के लिए प्रति किलोमीटर 3.5 रुपये किराया देना है।
इस कारण उठाना पड़ रहा यह कदम
देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टाटा की इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में लगभग 65 फीसदी हिस्सेदारी है। हालांकि, पिछले महीने ही कंपनी को EV बिक्री में करीब 18 फीसदी का नुकसान झेलना पड़ा है। इससे पहले अगस्त की बिक्री में सालाना 14.57 फीसदी की गिरावट आई। अब कंपनी अपने BaaS प्रोग्राम को लागू कर अपने इलेक्ट्रिक मॉडलस को ग्राहकों के लिए किफायती बनाकर बिक्री में इजाफा करने की योजना बना रही है।
इतनी कम हो सकती है कीमत
वर्तमान में टाटा की टियागो EV की कीमत 7.99 लाख रुपये, पंच EV की 9.99 लाख, नेक्सन EV की 12.49 लाख और कर्व EV की 17.49 लाख रुपये से शुरू होती है। कार निर्माता 2.5-3.5 रुपये/किमी किराए पर बैटरी देकर कीमत में लगभग 25-30 फीसदी तक कमी ला सकती है। बता दें, BaaS प्रोग्राम के साथ विंडसर EV की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है, जबकि बैटरी के साथ यह 13.5 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में आती है।