MG विंडसर EV ने बुकिंग में पहले ही दिन कर दिया धमाका, इतनी गाड़ियां हुईं बुक
MG मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक कार विंडसर ने एक दिन में 15,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। दावा किया गया है कि अब देश में किसी भी नई EV को एक दिन में इतनी बुकिंग नहीं मिली है। MG विंडसर EV के लिए पिछले दिनों बुकिंग खोली गई थी और महज 24 घंटे में इसे कुल 15,176 ऑर्डर मिल गए। यह टाटा कर्व, नेक्सन और महिंद्रा XUV400 जैसी EVs से मुकाबला करेगी।
सबसे हटकर है विंडसर का लुक
MG विंडसर EV अपने अनौखे डिजाइन के कारण अगल नजर आती है, जिसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर की पेशकश की गई है। यह लेटेस्ट कार LED लाइटिंग, एक बड़ी 15.6-इंच की टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक ग्लास रूफ के साथ आती है। इसके अलावा 18-इंच के अलॉय व्हील्स, 135-डिग्री रिक्लाइनिंग रियर सीट, एक 360-डिग्री कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग, पावर्ड ड्राइवर सीट के साथ सामने की हवादार सीट्स जैसी कई और आरामदायक सुविधाएं मिलती हैं।
इतनी है इस EV की कीमत
गाड़ी को 38kWh बैटरी के साथ पेश किया है, जो सिंगल चार्ज में 331 किलोमीटर की रेंज देगी। यह फ्रंट एक्सल-माउंटेड स्थायी चुंबक सिंक्रोनस मोटर से संचालित है, जो 136hp की पावर और 200Nm का टॉर्क पैदा करती है। विंडसर देश की पहली EV है, जिसे 3.5 रुपये/किमी किराए पर बैटरी के विकल्प के साथ पेश किया है, जिससे इसकी शुरुआती कीमत केवल 9.99 लाख रुपये है। बैटरी के साथ इसे 13.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।