टाटा ने पुराने वाहनों के लिए खोला पांचवां वाहन स्क्रैपेज सेंटर, मिलेंगे ये सुविधाएं
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने दिल्ली के पास अपने पांचवें वाहन स्क्रैपिंग प्लांट (RVSF) की शुरुआत की है, जिसे 'Re.Wi.Re- रिसाइकल विद रिस्पेक्ट' नाम दिया है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने इस प्लांट का उद्घाटन किया। कंपनी के मुताबिक, पर्यावरण के अनुकूल प्रक्रियाओं का उपयोग करते हुए इस प्लांट की सालाना 18,000 पुराने वाहनों को स्क्रैप करने की क्षमता है। इसमें अपना जीवनकाल पूरा कर चुकी कारों के अलावा कमर्शियल वाहनों को स्क्रैप करने की सुविधा मिलेगी।
स्क्रैपेज प्लांट में मिलेगी ये सुविधाएं
जौहर मोटर्स के साथ साझेदारी में विकसित RVSF स्क्रैपेज सेंटर सभी ब्रांडों के वाहनों को स्क्रैप करने में सक्षम है। यह सुविधा पूरी तरह से डिजिटल है और इसमें कमर्शियल वाहनों और कारों के लिए क्रमशः समर्पित सेल-प्रकार और लाइन-प्रकार के निराकरण क्षेत्र हैं। सभी ऑपरेशन कागज के उपयोग के बिना किए जाते हैं। इस सुविधा में टायर, बैटरी, ईंधन, तेल, तरल पदार्थ और गैस जैसे विभिन्न कंपोनेंट के सुरक्षित निराकरण के लिए विशेष स्टेशन भी शामिल हैं।
यहां खोले जा चुके हैं 4 सेंटर
इससे पहले कंपनी जयपुर, भुवनेश्वर, सूरत और चंडीगढ़ में ऐसे 4 RVSF स्क्रैपेज सेंटर की स्थापना कर चुकी है। टाटा मोटर्स का दावा है कि यह निराकरण प्रक्रिया वाहन स्क्रैपेज नीति के अनुसार सभी कंपोनेंट के सुरक्षित निपटान को सुनिश्चित करते हुए विवरणों पर पूरा ध्यान देती है। बता दें, वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए पुराने और अनुपयुक्त वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने के लिए अगस्त 2021 में वाहन स्क्रैपेज नीति घोषित की गई थी।