टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के टेलगेट पर मिलेगी लाइट बार, टेस्टिंग में दिखी झलक
टाटा मोटर्स आगामी महीनों में कई गाड़ियों के फेसलिफ्ट मॉडल उतारने की तैयारी कर रही है। इनमें हैरियर फेसलिफ्ट भी शामिल है, जिसे अक्टूबर में लॉन्च किया आ सकता है। हाल ही में सामने आई तस्वीरों से पता चला है कि फेसलिफ्टेड हैरियर में टेलगेट पर एक LED लाइट बार मिलेगा, जिसके दोनों तरफ नई रैप-अराउंड LED टेललाइट्स होंगी। इसके अलावा, लेटेस्ट कार में नए स्प्लिट हेडलैंप, नई ग्रिल, नए फ्रंट और रियर बंपर और नए अलॉय व्हील्स होंगे।
कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगा नई हैरियर का केबिन
2023 टाटा हैरियर का केबिन काफी कुछ कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगा। इसमें कर्व के समान 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नए गियर लीवर, नए डिजाइन का सेंटर कंसोल और डैशबोर्ड के फॉक्स वुड इंसर्ट से किए होने की उम्मीद है। इसके अलावा, नई गाड़ी मौजूदा मॉडल के समान पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाओं से लैस होगी। साथ ही वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग और एक वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
हैरियर फेसलिफ्ट में मिल सकता है नया पावरट्रेन विकल्प
हैरियर फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल के समान 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन मिलेगा, जो 168bhp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, लेटेस्ट कार में एक नया 1.5-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिलने की उम्मीद है। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग और ADAS तकनीक भी मिल सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 18 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।