
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, मिलेंगे ये फीचर्स
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने अधाकारिक तौर पर अपनी नई हैरियर SUV से पर्दा उठा दिया है।
इस गाड़ी को 10 वेरिएंट- स्मार्ट (O), प्योर (O), एडवेंचर, एडवेंचर प्लस, एडवेंचर प्लस डार्क, एडवेंचर प्लस A, फियरलेस, फियरलेस डार्क, फियरलेस प्लस और फियरलेस प्लस डार्क में पेश किया गया है।
साथ ही टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में 7 रंगों- सनलाइट येलो, कोरल रेड, पेबल ग्रे, लूनर व्हाइट, ओबेरॉन ब्लैक, सीवीड ग्रीन और ऐश ग्रे का विकल्प मिलेगा।
खासियत
इन फीचर्स से लैस है नई हैरियर
नई टाटा हैरियर में प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, कनेक्टेड LED टेललैंप, टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टमेन्ट के साथ स्टीयरिंग व्हील्स और हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा, केबिन में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच का हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पार्किंग के लिए रियर कैमरा की सुविधा उपलब्ध है।
गाड़ी में क्रूज कंट्रोल, 7 एयरबैग, रियर विंडो सनशेड, कप होल्डर और एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन
ऐसा है फेसलिफ्टेड हैरियर का पावरट्रेन
हैरियर फेसलिफ्ट पहले के समान 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है, जो 168bhp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क पैदा करने करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट और पैडल शिफ्टर दिया है।
कंपनी ने दावा किया है कि नई हैरियर के मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट क्रमशः 16.8 किमी/लीटर और 14.6 किमी/लीटर का माइलेज देंगे।
लेटेस्ट कार की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।