टाटा हैरियर फेसलिफ्ट जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने शुरू की बुकिंग
कार निर्माता टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपनी आगामी हैरियर फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक 21,000 रुपये की टोकन राशि पर इस गाड़ी को बुक कर सकते हैं। अपडेटेड SUV को कई वेरिएंट के साथ 7 रंग- सनलिट येलो, कोरल रेड, पेबल ग्रे, लूनर व्हाइट, ओबेरॉन ब्लैक, सीवीड ग्रीन और ऐश ग्रे के विकल्प में पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि इस गाड़ी को इसी महीने लॉन्च किया जाएगा।
इन फीचर्स के साथ आएगी नई हैरियर
नई टाटा हैरियर में नए बंपर के साथ अपडेटेड फ्रंट और रियर प्रोफाइल मिलेगी, जिसके फ्रंट में कनेक्टिंग DRLs और नई ग्रिल के साथ स्प्लिट LED हेडलैंप की सुविधा होगी। साथ ही ब्लैक-आउट व्हील आर्च, रूफ, पिलर्स और ORVMs के साथ अलॉय व्हील को नया टच दिया है। केबिन में, 12.5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 2-स्पोक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील की सुविधा होगी। साथ ही टच-आधारित HVAC कंट्रोल, पैनाेरमिक सनरूफ और JBL-सोर्स्ड 10 स्पीकर सिस्टम जैसे फीचर्स होंगे।
मौजूदा मॉडल के समान होगा पावरट्रेन
अपडेटेड हैरियर में पहले जैसा 2.0-लीटर क्रियोटेक डीजल इंजन मिलेगा, जो 168bhp की पावर और 350Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट से जोड़ा जाएगा। लेटेस्ट कार में सुरक्षा के लिए ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर सिस्टम, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, ADAS सूट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसी सुविधाएं भी होंगी। हैरियर फेसलिफ्ट को 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।