टाटा हैरियर के पेट्रोल वेरिएंट से पहले लॉन्च होगा इलेक्ट्रिक वर्जन, कैसा होगा डिजाइन?
कार निर्माता टाटा मोटर्स ने हाल ही में डीजल इंजन से लैस नई हैरियर SUV को लॉन्च किया है। अब इस गाड़ी को पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की तैयारी है, लेकिन इससे पहले टाटा हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च होगा। दरअसल, कंपनी ने बताया है कि हैरियर को 1.5-लीटर, टर्बोचार्ज्ड TGDi इंजन के साथ उतारने में एक साल से ज्यादा का वक्त लग सकता है। ऐसे में तय है कि इससे पहले हैरियर EV पहले दस्तक देगी।
हैरियर EV में मिलेंगे ये फीचर्स
आगामी टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक जनरेशन-2 EV आर्किटेक्चर पर आधारित होगी, जिसका डिजाइन हैरियर EV कॉन्सेप्ट से प्रेरित और ICE मॉडल जैसा रखा जा सकता है। इलेक्ट्रिक कार होने के कारण क्लोज्ड ग्रिल और अन्य मामूली बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, कनेक्टेड LED टेललैंप और हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे फीचर मिल सकते हैं। गाड़ी के केबिन में टाटा हैरियर फेसलिफ्ट जैसा बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ रियर पार्किंग कैमरा की सुविधा होगी।
500 किलोमीटर के आस-पास हो सकती है रेंज
टाटा हैरियर EV को 60kWh क्षमता के बैटरी पैक के साथ उतारा जा सकता है, जो एक बार चार्ज करने पर 400-500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी। इसमें ड्यूल-मोटर सेटअप मिलेगा, जो एक ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम को भी सपोर्ट करेगी। यह इलेक्ट्रिक कार व्हील-टू-लोड (V2L) और व्हील-टू-व्हील (V2V) चार्जिंग क्षमताओं से लैस होगी। हैरियर इलेक्ट्रिक वर्जन को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है और संभावित कीमत 25 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।