टाटा टियागो और पंच EV समेत छूट पाने का मौका, जानिए कितने का होगा फायदा
टाटा मोटर्स इस महीने अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। ऑफर में एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट और ग्रीन बोनस शामिल है। टाटा टियागो EV (2023 मॉडल) के सभी वेरिएंट पर 95,000 रुपये तक की छूट है। 2024 में बने माॅडल्स के लॉन्ग-रेंज वेरिएंट पर 75,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है, जबकि मिड-रेंज वेरिएंट पर 60,000 रुपये तक का फायदा मिलेगा। इसकी कीमत 7.99 लाख से 11.89 लाख रुपये के बीच है।
नेक्सन EV की कीमत: 14.49 लाख रुपये
कार निर्माता 2023 में बनी टाटा नेक्सन EV पर 1.35 लाख रुपये तक का लाभ उठाने का मौका दे रही है, जबकि 2024 मॉडल के क्रिएटिव प्लस MR वेरिएंट को छोड़कर बाकी पर 85,000 रुपये तक बचत होगी। मिड-रेंज (MR) वेरिएंट 30kWh बैटरी के साथ आता है, जो 325 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है, जबकि लॉन्ग-रेंज (LR) में 40.5kWh की बैटरी 465 किलोमीटर की रेंज देती है। इस गाड़ी की कीमत 14.49 लाख-19.49 लाख रुपये के बीच है।
टाटा पंच EV की कीमत: 10.99 लाख रुपये
टाटा पंच EV पर इस महीने सबसे कम छूट दी जा रही है। इसे 10,000 रुपये तक की बचत के साथ घर ले जा सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक SUV 2 बैटरी पैक विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसमें एक 25kWh की बैटरी आती है, जो सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर तक चलती है। दूसरी 35kWh की बैटरी फुल चार्ज पर 421 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम है। इसकी कीमत 10.99 लाख-15.49 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।