टाटा कर्व के इंटीरियर की पहली बार मिली झलक, जानिए क्या कुछ मिलेगा
टाटा मोटर्स की ओर से इस साल नई कर्व को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। हाल ही में कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में इसका डीजल मॉडल प्रदर्शित किया था। अब टाटा कर्व के इंटीरियर की पहली तस्वीर सामने आई है, जिससे पता चलता है कि यह टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट से काफी मिलता-जुलता होगा। यह गाड़ी हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन, MG एस्टर और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।
नेक्सन जैसे हाेंगे ये फीचर
कर्व के इंटीरियर की तस्वीर में 3-टोन, मल्टी-लेयर डैशबोर्ड और नेक्सन जैसा 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील नजर आया है। साथ ही 10.25-इंच स्क्रीन का प्लेसमेंट-एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा ड्राइवर डिस्प्ले के लिए भी नेक्सन के समान है। दोनों गाड़ियों के बीच बहुत सारे स्विचगियर और बटन भी साझा किए गए हैं। इसके अलावा, पावर्ड ORVMs, इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल के लिए स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट, A-पिलर्स पर ट्वीटर और एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग पैड भी होगा।
6 एयरबैग के साथ आ सकती है कर्व
कर्व में एक सनरूफ के अलावा सुरक्षा के लिए रियर डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा, एक ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर और एक रियर वॉश वाइप शामिल है। BNCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग के लिए कंपनी इसे 6 एयरबैग के साथ उतार सकती है। टॉप-स्पेक के साथ ESC, हिल-होल्ड असिस्ट, एक टायर प्रेशर मॉनिटर और एक एयर प्यूरीफायर भी मिल सकता है। इस लेटेस्ट कार की कीमत 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।