टाटा कर्व से 19 जुलाई को उठेगा पर्दा, जानिए कब होगा कीमत का ऐलान
टाटा मोटर्स अगले महीने लॉन्च करने से पहले अपनी कर्व से 19 जुलाई को पर्दा उठाने जा रही है। इस दौरान गाड़ी के उत्पादन मॉडल को पेश किया जाएगा। कर्व भारत में पहली मास-मार्केट SUV-कूपे होगी। कर्व EV की कीमत 7 अगस्त को घोषित की जा सकती है और यह आगामी हुंडई क्रेटा EV, मारुति eVX से मुकाबला करेगी। इसके बाद ICE मॉडल आएगा, जो हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, मारुति ग्रैंड विटारा को टक्कर देगा।
शानदार होगा कर्व का लुक
टाटा कर्व अपने लुक को लेकर सबसे ज्यादा चर्चाओं में है। इसका फ्रंट लुक SUV जैसा और ढलान वाली छत के साथ पिछला हिस्सा कूपे की तरह नजर आता है। फीचर्स की बात करें तो टाटा कर्व 12.3-इंच के टचस्क्रीन सिस्टम, 10.25-इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हवादार फ्रंट सीट्स, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ के साथ आएगी। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ 360-डिग्री कैमरा सहित लेवल-2 ADAS की सुविधा मिलने की उम्मीद है।
ऐसे होंगे गाड़ी के पावरट्रेन विकल्प
टाटा कर्व EV के पावरट्रेन और बैटरी विकल्प का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। इसमें जनरेशन-2 acti.ev आर्किटेक्चर का उपयोग किया जाएगा। इसकी कीमत 20 लाख रुपये होने की उम्मीद है। ICE कर्व को 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 10-11 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।