Page Loader
टाटा कर्व के लिए डीलर्स ने शुरू की बुकिंग, जानिए किन फीचर्स के साथ आएगी 
टाटा कर्व 7 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी

टाटा कर्व के लिए डीलर्स ने शुरू की बुकिंग, जानिए किन फीचर्स के साथ आएगी 

Jul 15, 2024
07:23 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स की अगले महीने लॉन्च होने वाली कर्व कूपे-SUV के लिए कुछ डीलर्स ने बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। कार निर्माता एक के बाद एक टीजर जारी कर टाटा कर्व के बारे में बहुत कुछ जानकारी साझा कर चुकी है। यह गाड़ी ICE और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में आएगी। पहले जानकारी मिली थी कि पहले इसका इलेक्ट्रिक वर्जन आएगा, बाद में ICE मॉडल दस्तक देगा। कुछ रिपोर्ट में दावा किया है इसके दोनों मॉडल 7 अगस्त को लॉन्च होंगे।

फीचर 

इन सुविधाओं के साथ आएगी कर्व 

फीचर्स की बात करें तो टाटा कर्व 12.3-इंच के टचस्क्रीन सिस्टम, 10.25-इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हवादार फ्रंट सीट्स, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ के साथ आएगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ESC और लेन कीप सहित लेवल-2 ADAS की सुविधा मिलने की उम्मीद है। दोनों मॉडल्स का डिजाइन लगभग समान होगा, लेकिन इलेक्ट्रिक कार में क्लोज्ड ग्रिल के अलावा कुछ और बदलाव मिलेंगे।

पावरट्रेन 

ऐसे होंगे कर्व के पावरट्रेन विकल्प 

टाटा कर्व का ICE मॉडल एक 1.2-लीटर T-GDi टर्बो-पेट्रोल इंजन (125ps/225Nm) के साथ आएगा, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड MT या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन (115ps/260Nm) होगा, जो 6-स्पीड MT गियरबॉक्स के साथ आएगा। इलेक्ट्रिक वर्जन के पावरट्रेन का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह 500 किलोमीटर की रेंज वाली बैटरी के साथ आएगा। कर्व EV की कीमत 20 लाख रुपये और ICE मॉडल की 10.50 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।

ट्विटर पोस्ट

कर्व का जारी हुआ ताजा टीजर