
टाटा कर्व EV अगले साल शुरुआत में देगी दस्तक, होंगी ये विशेषताएं
क्या है खबर?
कार निर्माता टाटा मोटर्स अपनी शानदार कर्व EV को अगले साल शुरुआत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
ऑटो एक्सपो में कर्व कॉन्सेप्ट के प्रदर्शन के साथ ही लोगों को इसके पेश किए जाने का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, यह कॉन्सेप्ट से कितनी अलग होगी, इसको लेकर भी खासी उत्सुकता है।
अभी तक सामने आई जानकारी से पता चला है कि इसका डिजाइन कॉन्सेप्ट के समान ही होगा, लेकिन कुछ आधुनिक टच और एडवांस फीचर जोड़े जाएंगे।
खासियत
ऐसा होगा कर्व EV का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो टाटा कर्व EV में DRL सामने की तरफ एक स्लीक और स्टाइलिश LED बार है और यह फ्रंट बंपर पर लगे स्प्लिट LED हेडलैंप के ऊपर स्थित है।
कार के पीछे ढलानदार कूपे जैसी छत और शार्प एंगल वाला रियर ग्लास है, जो शीर्ष पर एक स्प्लिट स्पॉइलर और नीचे एक LED बार जैसी टेललाइट के बीच दिया है।
साथ ही इसमें मोटी LED लाइट बार, बड़े ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और एक ब्लैक-आउट रूफ मिलेगी।
पावरट्रेन
जिपट्रान तकनीक से लैस होगा पावरट्रेन
कर्व EV के प्रोडक्शन स्पेक में कॉन्सेप्ट के इंटीरियर की तुलना में बदलाव देखने को मिलेंगे।
इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, सेंटर में बड़े लोगो के साथ 2-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, टच-सेंसिटिव HVAC कंट्रोल, फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाएं होंगी।
इसमें जिपट्रॉन तकनीक से लैस पावरट्रेन और बड़ी बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 550 किलोमीटर की रेंज देगी। इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।