टाटा की सिएरा और कर्व को लेकर ये जानकारी आई सामने, नई MPV भी आएगी
टाटा मोटर्स ने अपनी कर्व और सिएरा को लॉन्च की योजना को लेकर खुलासा कर दिया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने बताया है कि कर्व और सिएरा को आधिकारिक तौर पर क्रमशः 2024 और 2025 में लॉन्च किया जाएगा। नई गाड़ियां आंतरिक दहन इंजन (ICE) और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होने की संभावना है। इसके अलावा, कार निर्माता ऐसे सेगमेंट में एक नया मॉडल भी विकसित कर रही है, जिसमें उसकी अनुपस्थिति है।
नई MPV इन गाड़ियों से करेगी मुकाबला
मल्टी परपज व्हीकल (MPV) सेगमेंट में पहले से ही मारुति सुजुकी अर्टिगा, किआ कैरेंस, टोयोटा रुमियन, महिंद्रा मराजो, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और मारुति सुजुकी इनविक्टो जैसे मॉडल्स का कब्जा है। ऐसे में टाटा का लक्ष्य एक ऐसी MPV पेश करना है, जो छाेटी अर्टिगा और बड़ी टोयोटा इनोवा के बीच के अंतर को पाट सके। यह कमर्शियल बेड़े और निजी खरीदारों दोनों की जरूरत को पूरा कर सके। इसके लिए मौजूदा ओमेगार्क आर्किटेक्चर का उपयोग भी किया जा सकता है।
सफारी और हैरियर के पेट्रोल मॉडल भी आएंगे
टाटा ने हाल ही में अपनी सफारी और हैरियर फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। दोनों मॉडल्स को अपडेटेड डिजाइन और फीचर्स के साथ पेश किया है। दोनों को पुराने 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प में उतारा है। इन गाड़ियों की शुरुआती कीमत क्रमश: 16.19 लाख रुपये और 15.49 लाख रुपये ( कीमतें, एक्स-शोरूम) है। कंपनी की इनके पेट्रोल पावरट्रेन वर्जन भी उतारने की योजना है।